G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन के दाैरान सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर आम दिनों की तरह ही ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। शुक्रवार से तीन दिनों के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन राजधानी में दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के मंडपम इंटरनेशनल एक्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है। इस वजह से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को घोषणा की कि अपकमिंग जी20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली मेट्रो को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस दाैरान आम जनता और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों की सुविधा के लिए, शुक्रवार से तीन दिनों के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। मेट्रो ट्रेनें सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी के साथ चलेंगी। सुबह 6 बजे के बाद, ट्रेनें पूरे दिन नाॅर्मल टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन 8 से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए खुले रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के कारण 9 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी। डीएमआरसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग हमेशा की तरह उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले इस जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो भी अपने यात्रियों से मेट्रो सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने में हर संभव सहयोग देने की कोशिश में हैं।

Posted By: Shweta Mishra