प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को फिर से फ्रांस पहुंच गए। यहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस से मुलकात की। अब वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।


बायरिट्ज, फ्रांस (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को फिर से फ्रांस पहुंच गए। भारत विकसित देशों के इस समूह का हिस्सा नहीं है लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विशेष आग्रह पर मोदी पहुंचे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह न्योता दोनों नेताओं के आपसी संबंध और बड़ी आर्थिक ताकत रूप में भारत की पहचान का प्रतीक है। फ्रांस में सम्मेलन से अलग हटकर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, 'दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा, सुरक्षा एवं व्यापार समेत कई मुद्दों पर बात हुई। मोदी ने एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की रोमांचक जीत पर भी जॉनसन को बधाई दी।' कई अहम मसलों पर हुई बातचीत
इसके अलावा पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस से भी मुलाकात की और दोनों के बीच कई अहम मसलों पर बात हुई। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस से मुलाकात शानदार रही। जलवायु परिवर्तन को कम करने के प्रयासों को मजबूत करने के तरीकों समेत प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।' प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट कर कहा कि दोनों नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर बातचीत सकारात्मक रही। जी-7 की बैठक में मोदी पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे मुद्दों पर प्रस्तावित दो सत्रों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मोदी विभिन्न वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर समेत कई द्विपक्षीय मसलों पर भी उनकी चर्चा हो सकती है।

Posted By: Mukul Kumar