सनी देओल की ब्लाॅकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी है और काॅस्टिंग में सनी देओल और अमीषा पटेल को रखा जाएगा। हालांकि फिल्म पर अभी काफी काम होना बाकी है।

मुंबई (मिडडे)। साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' को कौन भूल सकता है। भारत-पाकिस्तान के दो प्रेमियों की यह कहानी हर दिल में आज भी जिंदा है। गुस्से में सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ना फिल्म के आइकाॅनिक सींस में शामिल है। उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतनी पसंद की जाएगी। आमिर खान की फिल्म 'लगान' के साथ रिलीज हुई गदर ने भी उतनी ही सुर्खियां बटोरी। दो दशक बाद अब चर्चा है कि इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है। यह सुना जा रहा है कि निर्देशक अनिल शर्मा पीरियड ड्रामा की अगली कड़ी विकसित कर रहे हैं।

स्क्रिप्ट पर हो रहा काम
एक सूत्र ने खुलासा किया, “गदर के निर्माताओं ने फिल्म के प्लाॅट का पता लगा लिया है और एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। जबकि सनी और अमीषा पटेल कहानी का एक हिस्सा होंगे, निर्देशक के बेटे उत्कर्ष, जिन्होंने पहली फिल्म में सनी देओल के बेटे जीते का किरदार निभाया था। वह सीक्वल में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें उत्कर्ष ने 2018 में जीनियस के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।

सही समय पर होगी एनाउंसमेंट
मिड-डे ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से इस बारे में पूछा तो निर्देशक ने कहा, “एक सीक्वल के बारे में बात चल रही है, लेकिन मैं आधिकारिक तौर पर सही समय पर इसकी पुष्टि करूंगा। फिलहाल, चीजें शुरुआती स्टेज में हैं।' इस बीच, निर्देशक 'अपने 2' के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त है जो जून तक लंदन में चलेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari