2010-11 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का परचम लहराने वाले शूटर गगन नारंग को सर्वोच्च राष्ट्रीय खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है.


नारंग को यह पुरस्कार 2010-11 में निशानेबाजी में देश का सम्मान बढ़ाने के लिए दिया गया है. नारंग ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में 4 स्वर्ण पदक झटके थे. नारंग से 2012 ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक की आशा है. गौरतलब है कि रोंजन सोढ़ी ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियशिप और एशियन गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. जबकि इन प्रतियोगिताओं में नारंग को कांस्य से ही संतुष्ट होना पड़ा था. साल 2010-11 के लिए अर्जुन पुरस्कारों के लिए चयन किये गये खिलाड़ियों में जहीर खान का नाम भी शामिल है. जहीर के अलावा लंबी दूरी की धावक प्रीजा श्रीधरन, तीरंदाज राहुल बनर्जी और जिमनास्ट आशीष कुमार का नाम भी अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.List of winner

राजीव गांधी खेल रत्न -  गगन नारंग (निशानेबाजी)अर्जुन पुरस्कार :
जहीर खान ( क्रिकेट ), राहुल बनर्जी  (तीरंदाजी ), प्रीजा श्रीधरन ( एथलेटिक्स ), ज्वाला गुट्टा ( बैडमिंटन ), सुरंजय सिंह ( मुक्केबाजी ), सुनील छेत्री ( फुटबाल ), राजपाल सिंह ( हाकी ), राकेश कुमार ( कबड्डी ), तेजस्विनी सावंत ( निशानेबाजी), वीरधवल खाड़े ( तैराकी), आशीष कुमार ( जिम्नास्टिक), सोमदेव देववर्मन ( टेनिस ), रविंदर सिंह (कुश्ती ), रवि कुमार ( भारोत्तोलन), विकास गौड़ा (एथलेटिक्स), संध्या रानी (वुशू ), प्रशांता करमकर ( तैराकी ), संजय कुमार (वालीबाल ), तेजस्विनी (कबड्डी )

Posted By: Kushal Mishra