Allahabad: गजोधर और उसकी कहानियों से लोगों को गुदगुदाने वाले कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव अगर लोगों के सामने हों तो फिर ठहाके लगाए बिना कौन रह सकता है. एनसीजेडसीसी में वेडनेसडे को ऐसा ही माहौल रहा. अवसर था उमरे की महिला कल्याण संगठन की ओर से आर्गनाइज किए गए रस माधुरी प्रोग्राम का. जहां कामेडी किंग के हास्य बाणों के आगे सभी ने अपने हथियार डाल दिए और जमकर ठहाके लगाए. इसके पहले चीफ गेस्ट उमरे महाप्रबंधक आलोक जौहरी तथा संगठन की अध्यक्षा चित्रांगदा जौहरी ने दीप प्रज्जवलित करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया.

इस मौके पर आलोक जौहरी ने उमरे महिला कल्याण संगठन की ओर से किए जा रहे सोसलवर्क तथा रेलवे कर्मियों की फैमली के विकास के लिए किए जा रहे वर्क की सराहना की। उसके बाद संगठन की अध्यक्ष सुगंदा जौहरी ने सभी गेस्ट का स्वागत किया और संगठन के कार्यों व उसकी प्रगति के बारे में लोगों को जानकारी दी। इसके बाद कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत हुई. 

ठहाकों के बीच होती रही चुटकुलों की बौछार
कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई। उसके बाद कई कलाकारों ने अपने हुनर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद बारी आई प्रोग्राम के सरताज और कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव की। स्टेज पर आते ही राजू ने अपने सम्मान में छोड़े गए पटाकों को देखते ही कहा कि अरे ये किसने गंदगी फैला दी, अच्छा ये तो मेरे सम्मान में है, तो फिर ठीक है। इसके बाद तो चुटकुलों की बौछार कुछ इस कदर चली कि दर्शक हंसते हुए लोटपोट हो गए। राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे चुटकुलों का सबसे अधिक मसाला रेलवे ने दिया है। ट्रेन में सफर करते हुए कैरेक्टर्स को देखकर ही उनके दिमाग में ये आइडियाज आते हैं। अपने चुटकुलों की शुरुआत उन्होंने लाइट और साउंड वालों से की। उसके बाद तो उन्होंने किसी को भी नहीं छोड़ा। रामलीला के मंचन में पेमेंट के चक्कर में रावण का मरने से इंकार हो या फिर प्रेमी व प्रेमिका के बीच चलते हुए ट्रेन का रोमांस हो। सभी पर उनके चुटकुलों ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. 

गजोधर की अदायगी पर फिदा हुए लोग
राजू श्रीवास्तव के सबसे प्रिय किरदार गजोधर भइया की कहानी ने तो लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल कर डाला। कुछ पुराने तो कुछ नए किस्सों व छुटकुलों ने लोगों को लोटने पर मजबूर कर दिया। एयर होस्टेज और गजोधर के बीच संवाद को भी लोगों ने खूब इंज्वाय किया। पूरे प्रोग्राम में दर्शक राजू के चुटकुलों पर हंसते रहे। उसके बाद प्रोग्राम के आखिर में मधुलिका माथुर ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान रेलवे व आर्मी, एयर फोर्स तथा डिस्ट्रिक्ट के कई ऑफिसर्स व उनकी फैमली व रेलवे कर्मी मौजूद रहे. 

Posted By: Inextlive