सैमसंग की गैलेक्सी गियर कम्प्यूटराइज्ड वॉच जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट से कई पुराने फोन्स के साथ कम्पैटिबल हो जाएगी.


रीसेंट्ली लॉन्च हुई $300 की ये एक्सपेंसिव वॉच कि सबसे बड़ी कमी ये है कि ये सिर्फ नए गैलेक्सी नोट3 फोन के साथ ही कंपैटिबल है. इस फोन का भी प्राइस है $300 जो 2 साल के सर्विस अग्रीमेंट के साथ मिल रहा है. यानि कहने का मतलब ये है कि गैलेक्सी गियर को ऑपरेट करने के लिए आपको टोटल खर्चा करना होगा $600 और आपके पास जो भी फोन हो आपको गैलेक्सी नोट3 तो लेना ही पड़ेगा. ये डील कोई खास इंटेलिजेंट और अट्रैक्टिव नहीं है और सायद इसी रीजन की वजह से गैलेक्सी गियर के यूजर्स बहुत लिमिटिड हैं. इसके कंजम्पशन और यूज को बढ़ने के लि
मंडे को सैमसंग ने ये भी बताया कि कंपनी और भी कई स्मार्टफोन्स की गैलेक्सी गियर की कंपैटिबिलिटी पर काम कर रही है और एसIII, एस4 और नोटII की कंपैटिबिलिटी के बारे में सैमसंग आने वाले कुछ हफ्तों में कंफर्म कर देगी और एस4 एक्टिव और मेगा फोन्स के बारे में आने वाले महीनों में कंफर्म कर देगी .गैलेक्सी गियर को आसानी से रिस्ट पर बांधा जा सकता है. ये वॉच सैमसंग डिवाइसेस के साथ काम करके मेसेज एलर्ट्स और इंफार्मेशन डिस्प्ले करती है.Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav