सैमसंग ने अपना नया फोन गैलक्सी ग्रैंड नियो को सैमसंग फोरम 2014 में रिलीज कर दिया गया है. इसका है प्राइस Rs. 18450. लेकिन ये पहले ही ऑनलाइन रीटेल स्टोर्स पर अवेलेबल कर दिया गया है और ऑनलाइन स्टोर पर सिर्फ Rs.17901 में मिल रहा है.


जब इस फोन के आने की न्यूज आई थी तब कहा जा रहा था कि इस फोन का प्राइस Rs. 19,000 हो सकता है पर फाइनली जिस प्राइस पर इसे लॉन्च किया गया है वो इससे काफी कम है. इस मिड रेंज डिवाइस में मिल रहा है 800x480 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ 5इंच का डिस्प्ले. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो में मिल रहा है 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर, एलईडी फ्लैश के साथ 5मेगापिक्सल रियर कैमरा, फ्रंट वीजीए कैमरा 8जीबी इंटर्नल मेमोरी और 1जीबी रैम. ये फोन एंड्रोइड ऑप्रेटिंग सिस्टम जेली बीन पर काम करता है और इसमें मिल रही है 2100एमएएच बैटरी. Key specifications of Samsung Galaxy Grand Neo:Model- Samsung Galaxy Grand Neo (GT-I9060)Display-5.01-inch WVGA (480x800p) TFT screen with close 186 ppi (pixels per inch)OS-Android v4.2 Jelly BeanProcessor-1.2GHz Broadcom quad-core processor(chipset: BCM23550)RAM-1GBStorage capacity-16GB, expandable up to 64 GBCamera
-Main: 5.0-megapixel camera with LED flash, auto-focus-Front: VGA (0.3-megapixel) cameraBattery-2010 mAh;-Talk time: up to 11 hours (3G)-Standby time: close to 430 hoursNetwork-3GAdd-onsDual-SIM (optional) Bluetooth v4.0 (with LE, A2DP support), Wi-Fi (802.11 b/g/n; 2.GHz),  USB v2.0, microSD card slot, A-GPS, GLONASSDimensions-143.7 x 77.1 x 9.6 mmWeight-163 g

Posted By: Surabhi Yadav