- राजधानी के पूर्व कप्तान राजेश पांडेय भी शामिल

- 77 अन्य पुलिसकर्मियों को भी राष्ट्रपति पदक

LUCKNOW: सूबे के नौ जांबाज पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है। इनमें राजधानी के पूर्व कप्तान राजेश पांडेय भी शामिल हैं। चार पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 73 को दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को इसका ऐलान किया।

इन्हें मिला गैलेंट्री

राजेश पांडेय व उमेश कुमार सिंह

कोलकाता में गुड्डू घोसी का किया इनकाउंटर

विगत 14 दिसंबर 1998 को कोलकाता में एसटीएफ के डिप्टी एसपी राजेश पांडेय और उमेश कुमार सिंह ने मुठभेड़ में चार शातिर अपराधियों को मार गिराया था। इनमें से एक बीस हजार का इनामी गुड्डू घोसी भी था। राजेश पांडेय वर्तमान में एसएसपी एटीएस के पद पर तैनात हैं। उन्हें चौथी बार गैलेंट्री अवार्ड मिला है। वहीं उमेश कुमार सिंह एसपी हरदोई के पद पर तैनात हैं।

बिनोद कुमार सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, किरन पाल सिंह

बरेली में मुठभेड़ में मारा था इनामी

विगत आठ नवंबर 2008 को बरेली के इज्जतनगर में पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें बरेली के तत्कालीन एसएसपी बिनोद कुमार सिंह, एएसपी प्रबल प्रताप सिंह, डिप्टी एसपी अरुण कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने दस हजार के इनामी बदमाश हसीन उर्फ बंटी को मार गिराया था। साथ ही बड़ी तादाद में असलहे बरामद किए थे। बिनोद कुमार सिंह वर्तमान में आईजी हैं और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव हैं। वहीं प्रबल प्रताप सिंह एएसपी नोएडा, अरुण कुमार सिंह एएसपी मथुरा व किरन पाल सिंह बरेली में इंस्पेक्टर हैं।

जीके गोस्वामी, प्रवीन कुमार सिंह, पीतम पाल सिंह

मुरादाबाद में मारे थे दो अपराधी

विगत 25 जून 2005 को मुरादाबाद के मझोला में हुई पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार के इनामी जमील व उसके साथी अली मोहम्मद को तत्कालीन एसएसपी जीके गोस्वामी, सब इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर पीतम पाल सिंह ने मार गिराया था। जीके गोस्वामी फिलहाल सीबीआई में डीआईजी है। उन्हें तीसरी बार गैलेंट्री मिला है। जबकि प्रवीन कुमार सिंह अमरोहा तथा पीतम पाल सिंह मुजफ्फरनगर में इंस्पेक्टर हैं।

चार को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक

इसके अलावा चार पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया है। इनमें एडीजी फायर सर्विसेज जीपी शर्मा, मेरठ में एडीजी पीटीएस आलोक शर्मा, अलीगढ़ में डिप्टी एसपी सत्य प्रकाश सिंह यादव तथा रेडिया सब इंस्पेक्टर श्रीराम शामिल हैं।

73 को दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

डीआईजी कानपुर नीलाब्जा चौधरी, डीआईजी इंटेलिजेंस अरुण कुमार गुप्ता, डीआईजी सीबीसीआईडी प्रेम नारायण, एएसपी विजय कुमार गौतम, मिर्जा मंजर बेग, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, धर्मवीर सिंह, कल्पना सक्सेना, अशोक कुमार, राधे मोहन भारद्वाज, डिप्टी एसपी शिवनारायण, डीएस गरब्याल, ओमप्रकाश त्रिपाठी, वीरभान सिंह, देवेंद्र नाथ शुक्ला, सोमदत्त शर्मा, विजय शंकर तिवारी, राकेश बाला त्यागी, कल्याण सिंह, अजय कुमार कुलश्रेष्ठ, इंस्पेक्टर पुतान ंिसंह, इरशाद अहमद, फूलचंद्र यादव, हरीश चंद्र यादव, सावित्री यादव, नजमुल हसन, अवध सिंह, फणींद्र नाथ राय, रमेश कुमार, सब इंस्पेक्टर भगवती चरण बुधौलिया, अमर बहादुर सिंह, सत्यपाल सिंह, ब्रह्मादीन, शिव नारायण राय, हेड कांस्टेबल श्रीराम, सच्चिदानंद मिश्रा, छोटा सिंह, राम दर्शन सिंह, बैरम सिंह, ब्रजभूषण राय, अनिल कुमार श्रीवास्तव, हरीलाल, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र राय, सूर्यबख्श सिंह, तेज नारायण सिंह, रमेश कुमार सिंह, संग्राम सिंह यादव, दुष्यंत, राजेंद्र सिंह, अमरनाथ वर्मा, विजय प्रताप यादव, कांस्टेबल हनुमंत सिंह, राजेश कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र, मुत्तूर यादव, अमृतलाल, नाहर सिंह पाल, रामदयाल उपाध्याय, रामानंद मिश्रा, वेद प्रकाश शुक्ला, महेंद्र कुमार त्रिपाठी, अमर बहादुर सिंह, लालता प्रसाद, गुलाब कली, विनय कुमार राय, सब इंस्पेक्टर किशोर सिन्हा, इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह, महेंद्र कुमार पंत, विनोद कुमार तिवारी तथा इंद्रपाल।

Posted By: Inextlive