Gals hate to stay with stereotypes. Few traits of guys that gals are allergic to. Finally we are out with the type of men that women love to hate.

                                                                                                                         

1.Thumbs down to aggressive men
‘एग्रेशन! हैलो, एग्रेसिव गाएज खुद को समझते क्या हैं! बेवजह गुस्सा दिखाने वाले और मूडी लडक़े के साथ मैं डेटिंग करूंगी क्यों? मैं एक्सपेक्ट करूंगी कि मेरा पार्टनर सॉफ्टस्पोकेन हो . वैसे भी उसे ये एक्सपेक्ट क्यों करना चाहिए कि मैं उसका ये एटिट्यूड बियर करूंगी.’  यूएस में रीसेंटली हुई एक स्टडी की मानें तो लड़कियां एग्रेसिव पार्टनर बिल्कुल नहीं चाहतीं.
2.Macho guys aren’t always lucky
गाएज की ओर अटै्रक्ट होने में लुक्स भी उतने ही इम्पॉर्टेंट हैं. इस मामले में बीते दो-तीन सालों में काफी चेंज आया है.  कुछ वक्त पहले तक मूवी से पॉपुलर हुए माचोमैन लुक की बदौलत माचो गाएज लड़कियों की पसंद बने हुए थे मगर अब उन्हें चाहिए लीन या बेहतर कहें तो नैचुरल लुकिंग गाएज. डीयू से मास कॉम का कोर्स कर रही सुनयना कहती हैं,‘एक्चुअली बहुत हैवी बॉडी या शो ऑफ करने वाले लडक़े नेचुरल नहीं लगते.
लांग टर्म रिलेशन के लिए कोई भी ट्रॉफी टाइप लडक़े नहीं चाहता.’ इस नैचुरल लुक का मतलब ये भी नहीं है कि लडक़ों के अपीयरेंस का कोई फर्क नहीं पड़ता, बस उनका हाईजीनिक, कांफिडेंट, ट्रेंडी और डीसेंट दिखना काफी है. रफ एंड टफ लुक हमेशा बहुत लकी साबित नहीं होता.
3.Keep sex starved men at bay
सेक्स काउंसलर्स और एक्सपर्ट मानते हैं कि किसी भी रिलेशनशिप में मेन का सेक्सुअल इम्प्रेशन बहुत ही मायने रखता है. वुमन जनरली ऐसे पार्टनर्स के साथ अनकम्फर्टेबल फील करती हैं जिनके दिमाग में हर वक्त  सेक्स की बात चलती रहती है. ऐसे मेल्स के लिए इंटिमेसी और लव से ज्यादा सेक्सुअल इंटिमेसी मायने रखती है.
4.Using slangs won’t take you anywhere
लड़कियों के लिए मेन टर्न ऑफ का रीजन बन सकता है स्लैंग्स और एब्यूजिव वड्र्स का जरूरत से ज्यादा यूज. हर बात में अब्यूजिव वर्ड का यूज करना कई चीजें बताता है, एक ये कि आप किसी की इज्जत नहीं करते, किसी की बात को इम्पॉर्टेंस नहीं देते और सबको डॉमिनेट करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लडक़े को कोई क्यों पसंद करेगा. सच है, आखिर कोई भी लड़की  अपने रिस्पेक्ट को रिस्क पर रखकर किसी रिलेशनशिप में एंट्री नहीं करेगी.
5.Gals don’t like dominating men
गल्र्स से बातचीत में एक बात जो एकदम क्लीयर्ली निकलकर आई वो थी डॉमिनेटिंग मेन के लिए रिजेक्शन. खास ये है कि एडजस्टमेंट के नाम पर भी वह डॉमिनेटिंग मेन को झेलने को तैयार नहीं हैं.
साइकियाट्रिस्ट डॉक्टर उन्नति कुमार से हमने इसका रीजन जानने की कोशिश की...
‘एग्रेसिव मेन में दो एलिमेंट्स होते हैं-इमपल्सिव डिसकंट्रोल इनफ्लेक्सिबिलटी. गल्र्स बेसिकली सॉफ्ट होती हैं और जल्दी हर्ट होती हैं. साथ ही वह अपने पार्टनर से रिस्पेक्ट चाहती हैं. स्टार्टिंग फेज में ही किसी का ऐसा बिहेवियर दिखना साफ करता है कि वह आगे भी एडजस्ट नहीं करेगा.वैसे भी रिलेशनशिप में दोनों का एक-दूसरे पर ईक्वल राइट होता है. कोई एक अपना पारा हाई करके फाइनल वर्डिक्ट नहीं दे सकता. टाइम के साथ वुमन का कांफिडेंट होना भी एक रीजन है कि अब वह खुलकर ये बात कहने लगी हैं.’
डॉक्टर उन्नति कुमार के अकॉर्डिंग लेडीज की प्रायोरिटी लिस्ट में वह मेन शामिल हैं जो चीजों को पॉजिटिवली परसीव कर सकें. जो उनके साथ बैठकर उनकी फीलिंग्स को सुने, शेयर करें और अप्रिशिएट करें.

Thumbs down to...
•Shabby looks
•Aggression
•No etiquette
•Dominating
•‘I told you so’ type men
Thumbs up to...
•Adjusting
•Good sense of humour
•Intelligent
•Clear and confident
•Respect for women

To impress gals guys keep in mind that gals don’t like stereotypes, aggressive, dominating, shabby men & like the company of intelligent & confident guys. Men who respect woman, who have good sense of humour & are adjusting are the best pals of gals.

Posted By: Surabhi Yadav