एक बार फ‍िर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत का परचम फहराया है. इस बार उन्‍होंने ये जीत हासिल की है दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स पर. बताते चलें कि कोलकाता की ये इस बार के IPL में तीसरी जीत है. वहीं डेयरडेविल्‍स पर इस जीत का पूरा श्रेय कोलकाता की टीम ने कप्‍तान गौतम गंभीर को दिया है. KKR की टीम ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को छह विकेट से शिकस्‍त दी. वहीं KKR ने डेयरडेविल्‍स की हार को उनकी शिकस्‍त के नौ मैचों के क्रम पर पहुंचा दिया.

दिल्ली ने हारा टॉस भी  
दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस हारा. इसके बाद इनकी शुरुआत ही खराब रही. दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. आखिर में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता टीम के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य के जवाब में KKR के कप्तान गौतम गंभीर ने 49 गेंदों में आठ चौकों के साथ कुल 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इससे KKR ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर बेहद आसानी के साथ जीत के लिए 147 रन बना लिए. गंभीर ने सूर्य कुमार यादव (24) संग तीसरे विकेट के लिए 48 व यूसुफ पठान संग चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की.
कुछ ऐसे आगे बढ़ा खेल
बताते चलें कि दिल्ली की टीम ने पिछले साल भी यहीं पर अपने पांच मैच गंवाए थे. वहीं इस बार के टूर्नामेंट में भी टीम को अब तक यहां बीते दोनों मैचों में अभी तक हार ही हाथ लगी है. वहीं दूसरी ओर KKR की अब तक के चार मैचों में यह तीसरी जीत है. अब तक इस टीम के कुल छक अंक हो गए हैं. बात करें मैच की तो लक्ष्य का पीछा करने उतरे KKR की ओर से कप्तान गंभीर व रोबिन उथप्पा (13) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. इसके बाद डोमीनिक जोसफ मुथ्थुस्वामी ने पांचवें ओवर में दिल्ली को दोहरी सफलता दिलाई थी.  
 
जब डोमीनिक ने आउट कराया उथप्पा और मनीष को
डोमीनिक ने उथप्पा और मनीष पांडे (0) को आउट कराया. उथप्पा ने यहां मिडऑफ पर जेपी डुमिनी को कैच थमाया. वहीं मनीष बड़ा ने शॉट खेलने की कोशिश में थर्ड मैन पर इमरान ताहिर को कैच दिया. गौतम गंभीर ने छोर को संभालते हुए एंजेलो मैथ्यूज के लगातार ओवरों में दो-दो चौके जड़े. पावर प्ले में KKR ने दो विकेट पर 48 रन जोड़ लिए. इसके बाद गौतम गंभीर ने सूर्य की पारी को आगे बढ़ाया.
 
KKR के कप्तान का कमाल
डोमीनिक के ओवर में KKR के कप्तान ने दो चौके जड़े. इसके बाद पठान के खिलाफ अंपायर ने अमित मिश्रा की रास्ते की बाधा की विश्वसनीय अपील को ठुकरा दिया. उन्होंने इसी ओवर में चौका जड़कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. कोलकाता की टीम को जब आखिरी छह ओवर में जीत के लिए महज 36 रन की जरूरत थी तो उसे लक्ष्य को हासिल करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.  
 
दिल्ली टीम की शुरुआत ही नहीं रही अच्छी
इससे पहले दिल्ली की टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में बदलने में पूरी तरह से नाकाम रहे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मनोज तिवारी ने बनाए. उन्होंने 32 रन बनाए. वहीं श्रेयष अय्यर ने 31 रनों की साझेदारी की. एंजेलो मैथ्यूज ने आखिर में महज 21 गेंद में 28 रन की पारी खेली और इस तरह से टीम के स्कोर को 150 रन के करीब पहुंचाया.
 
युवराज ने पहुंचा दिया रन रेट को 100 के पार
खेल के दौरान युवराज ने चावला पर चौका जड़कर 15वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया, लेकिन इस लेग स्पिनर ने आगे बढ़ते-बढ़ते अगली गेंद पर ही उन्हें विकेटकीपर उथप्पा के हाथों स्टंप करा दिया.  उन्होंने 19 गेंद में दो चौके और एक छक्का मारा।
इसके बाद केदार जाधव (12) ने नारायण की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा. इस तरह से इन्होंने अपनी रन गति को बढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद यादव ने उन्हें प्वाइंट पर गंभीर के हाथों कैच करवा दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma