फॉर्मर इंडियन कैप्टन सौरव गांगुली ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी पर क्वेश्चन मार्क लगाया और कहा कि जहां तक खेल के लांगर वर्जन में कैप्टन अप्वाइंट करने का सवाल है तो गौतम गंभीर एक बेहतर आप्शन हो सकते हैं. गंभीर की लीडरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला टाइटिल जीता.


इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 0 । 4 के इंक्वल डिफरेंस से हार के कान्टेंस्ट में गांगुली ने कहा, ‘‘जैसा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं, एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में धोनी पर क्वेश्चन  है, लेकिन उसी फार्मेट में गंभीर नेचुरल च्वाइस है और सेलेक्टर्स के लिए एक आप्शन दे सकते हैं। हालांकि इसके चांसेज 20 परसेंट  ही है.’’


गंभीर से धोनी को कंपेयर करने से इनकार करते हुए गांगुली ने बंगाली टीवी चैनल से कहा कि करेंट इंडियन कैप्टेन धोनी अपने पेशेंट बिहेवियर के कारण वनडे और टी20 में बेस्ट हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों फारमेट में धोनी का रिकार्ड खुद ब खुद सब कुछ बोलता है। उनकी कैप्टेंसी में टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप जीता.  गांगुली ने कहा, ‘‘अपनी फेंचाइजी सीएसके को दो आईपीएल टाइटिल और चैम्पियन्स लीग टी 20 टाइटिल दिलाने में उसकी सक्सेज एपरिशिएबल है। कुल मिलाकर धोनी शार्ट फार्मेट में बेस्ट कैप्टेन हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर सिर्फ इस साल आईपीएल जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टेन रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जहां तक टीम लीड करने का सवाल है तो गंभीर की धोनी से कंपेरिजन का समय नहीं आया है.’’  बीसीसीआई के टेक्निकल कमेटी के चीफ गांगुली ने कहा कि इंडिया को कमिंग सीजन में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमों को होस्ट करना है  इसलिए टेस्ट क्रिकेट पर दोबारा विचार करना जरूरी है।

Posted By: Inextlive