अमेरिकन फैंटेसी ड्रामा 'गेम ऑफ थ्रान्‍स' का सीजन 5 जाते-जाते लोगों को रुला गया। शो के प्रोड्यूसर और इसके राइटर जार्ज आर.आर. मार्टिन का लोगों के चहेते किरदार को मारना फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका है।


आंखों में आंसू'गेम ऑफ थ्रान्स' का सीजन 5 अब खत्म हो गया है। इस बार यह फैंस के चेहरे पर मायूसी और पीड़ा के अलावा कुछ नहीं दे गया। वैसे लोगों के दुख का कारण शो का खत्म होना नहीं, बल्िक शो के राइटर द्वारा उनके फेवरेट किरदार को मारना है। जो लोग यह किताब पढ़ चुके थे, उन्हें पहले से पता था कि क्या होने वाला है। किताब में 'बिग डेथ' के बारे में कुछ जानकारी दी गई थी। जिससे फैंस को अपने किरदार को लेकर थोड़ी बहुत उम्मीद बाकी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, बताया तो यहां तक जा रहा कि, शो के अगले सीजन में कुछ और किरदारों को समाप्त किया जा सकता है।क्या है 'गेम ऑफ थ्रान्स'
आपको बताते चलें कि, 'गेम ऑफ थ्रान्स' एक अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा (काल्पनिक धारावाहिक) है। जोकि जॉर्ज आर.आर. मार्टिन की उपन्यास सीरीज 'ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर' पर बेस्ड है। अप्रैल 2011 में एचबीओ चैनल पर इसकी पहली सीरीज प्रसारित की गई थी। अभी तक कुल 5 सीजन प्रसारित हो चुके हें। वहीं इस साल पांचवां सीजन प्रसारित होने से पहले ही यह इंटरनेट पर लीक हो गया था। जिससे काफी सनसनी मच गई थी।Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari