भारत में छुट्टियां मना रहीं Game of Thrones की 'Mother of Dragons' Emilia Clark
Updated Date: Sat, 31 Aug 2019 12:56 PM (IST)गेम ऑफ थ्रोंस में मदर ऑफ ड्रैग्न्स बनीं एमिलिया क्लाॅर्क भारत में छुट्टियां मना रही हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं।
कानपुर। Game of Thrones में डेनिस टगारियन के अपने किरदार से लोकप्रियता बटोरने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री Emilia Clark छुट्टियां बिताने के लिए भारत आई हुई हैं। अमेरिकी शो में 'Mother of Dragons' बनीं एमिलिया क्लार्क के साथ शो में 'वाइल्डलिंग' Ygritte बनीं Rose Leslie भी आई हुई हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरें
एमिलिया क्लार्क ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी व को स्टार रोज लेस्ली की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि 'यह कोई विज्ञापन नहीं है, सिर्फ दो लड़कियां जो भारत में हैं, शांति, जिसे बंदर तोड़ रहे हैं, (बहरहाल हमने उनसे मुकाबला नहीं किया) बीते बरसों में दो सबसे बेहतरीन किताबें जो मैं पढ़ पाई (#theoverstory को अनिवार्य रूप से दुनिया भर में पढ़ा जाना चाहिए), योग, मसाले, धरती मां और यह समझने की कोशिश जो आप बाहर ढ़ूढ़ रहे हैं वह कहीं आपके अंदर ही है'।
किताबें पढ़कर बिताया समय
इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीरों में से एक में एमिलिया क्लार्क व रोज लेस्ली घाट पर दिया जलाती नजर आती हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में उनके कमरे में रखी मेज पर बंदर कब्जा जमाए नजर आते हैं। एक तस्वीर में क्लार्क किताब पढ़ती नजर आ रही हैं।