-शहर भर में मनाई गई बापू और शास्त्रीजी की जयंती, विभिन्न संस्थाओं की ओर से हुए विविध आयोजन

-रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर मंगलवार को शहर भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सा संस्थाओं आदि की ओर से कहीं स्वच्छता अभियान चला तो कहीं पौधरोपण, रक्तदान हुआ। मरीजों, अनाथालय और वृद्धाश्रम में फल सहित जरूरत के सामानों का वितरण कर महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।

बापू-शास्त्री को नमन

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद की ओर से पं। राजेंद्र प्रसाद घाट पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यहां बापू व शास्त्रीजी को नमन कर स्वरांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में देश भर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इनॉगरेशन केंद्र निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर ने किया। चीफ गेस्ट विधायक रविंद्र जायसवाल, सुभाष यादव, विकास महाराज, प्रतिमा सिन्हा रहीं। थैंक्स अनुराधा रतूड़ी ने दिया। सिगरा स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता हुआ। सीडीओ गौरांग राठी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

प्रतिमा की सफाई

लंका, बीएचयू गेट स्थित महामना प्रतिमा की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगवा पार्षद रविंद्र सिंह व युवा भाजपा नेता धर्मेद्र यादव, आशीष शर्मा, वरूण सिंह, सूरज आदि रहे। टीटीएफ फाउंडेशन की ओर से काशी विद्यापीठ कैंपस में मलिन बस्ती के बच्चों संग बापू और शास्त्रीजी की जयंती मनाई। मौके पर रंजीत, यजत, वैभव, आयुष, शाकम्भरी आदि रहे। शिवानी सेवा समिति की ओर से समारोहपूर्वक जयंती मनाई गई। मौके पर सचिव बृजेंद्र अग्रहरि, अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुदामा प्रसाद, हरि ओम, पंकज दुबे, अंकिता, अंजली, रिया, विशाखा आदि रहीं। बीएसआरएन इंटर कॉलेज फरीदपुर सारनाथ की ओर से महापुरुषों की जयंती मनाई गई। टेंट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाश श्रीवास्तव व मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। होली चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल सामनेघाट में भी श्रद्धा के साथ बापू की जयंती मनी। दी इमर्जिग युवा सोसायटी ब्लड डोनर की ओर से मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा में रक्तदान किया गया। कुल 28 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। कैंप में अविजीत सोनी, निहारिका वर्मा, नितेश, शांभवी, सुयश अग्रवाल, प्रत्युष आदि रहे।

बनायी वाल पेंटिंग

भाजपा काशी क्षेत्र के गुलाबबाग कार्यालय में बापू और शास्त्रीजी की जंयती श्रद्धा के साथ मनाई गई। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी जयंती मनी। होप वेलफेयर संस्था की ओर से काऊ विलेज प्रोजेक्ट के तहत रामेश्वर गांव में बापू और शास्त्री जी की जयंती पर वाल पेटिंग की गई। बीएचयू विजुअल आर्ट फैकल्टी के प्रो। सुरेश के नायक, निखिल दास, रजत पांडेय, दिव्यांशु उपाध्याय, श्यामकांत सुमन, संदीप गुप्ता, विकेश दीक्षित आदि रहे। लायंस क्लब वाराणसी मेन, एनएसयूआई, सुल्तान क्लब, भारतीय सबका दल, यूनाइटेड फ्रंट, पूर्वाचल मूवमेंट, नव जनक्रांति पार्टी, उप्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सेनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन, गांधी एकता पाटी, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, बेसेंट थियोसॉफिकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी जयंती मनी।

Posted By: Inextlive