150वीं गांधी जयंती पर बाॅलीवुड सेलेब्स ने फैंस को बेस्ट विशेज भेजी हैं। उन्होंने अपने-अपने तरीके से गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है तो अजय और माधुरी ने बापू की तस्वीर शेयर कर इस खास दिन को याद किया...

कानपुर। पूरे देश के साथ-साथ गांधी जयंती पर बाॅलीवुड सेलेब्स ने भी बापू को दिल से याद किया। इसलिए आज ट्विटर पर सेलेब्स ने अपने ही अंदाज में गांधी जयंती की बेस्ट विशेज पोस्ट की हैं। यहां देखें...
अजय देवगन और माधुरी दीक्षित ने ऐसे किया याद
गांधी जयंती पर माधुरी दीक्षित ने बापू को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'गांधी जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करती हूं। उन्होंने दुनिया को दया और करूणा का भाव समझाया और इस विचार को आगे भी बढ़ाया। उनकी ये सीख पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे साथ ही रहेगी।' वहीं अजय देवगन ने गांधी जी की एक प्रतिकात्मक तस्वीर शेयर की जिस पर हैप्पी गांधी जयंती लिखा हुआ है।

Paying my humble tribute to Gandhi ji who moved the world with kindness and compassion. May his teachings stay with us through generations! #GandhiJayanti pic.twitter.com/A8YO87LKAC

— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) 2 October 2019 

#GandhiJayanti pic.twitter.com/LnsLWuOsNZ

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) 2 October 2019

शबाना ने शेयर किया गांधी का उपदेश
शबाना आजमी ने भी गांधी जी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें गांधी जी के विचार लिखे थे 'जिंदगी ऐसे जियो कि कल तुम्हारी मृत्यु हो रही है, सीखो ऐसे कि तुम हमेशा जीओगे।' इस पर शबाना ने कैप्शन लिखा, 'महात्मा गांधी कितने दूरदर्शी थे, हमें रोशनी की ओर बढ़ने के लिए उनके गाइडेंस को फाॅलो करने की आवश्यकता है।'

Oh what a visionary Mahatma Gandhi was! We need his guidance to usher us into light pic.twitter.com/sjcXux4GHW

— Azmi Shabana (@AzmiShabana) 2 October 2019
रितेश बोले, बुरा टाइप, लाइक, शेयर मत करो
एक्टर रितेश देशमुख ने मजाकिया अंदाज में गांधी जयंती पर विश किया। रितेश ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें हैप्पी गांधी जयंती लिखा है। इस पोस्ट पर तीन बंदरों का चित्र है। एक ने हाथ में की बोर्ड पकड़ा है, दूसरा अंगूठा ऊपर करके लाइक दिखा रहा है, वहीं तीसरे ने शेयर लिख कर हाथ में एक तख्ती पकड़ी है। तीनों बंदरों के नीचे लिखा है, 'बुरा मत टाइप करो, बुरा मत लाइक करो, बुरा मत शेयर करो।'

Happy Gandhi Jayanti pic.twitter.com/YN9Muj1roS

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) 2 October 2019

तमन्ना ने शास्त्री जी के लिए भी लिखा पोस्ट
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने आज न केवल गांधी जी बल्कि शास्त्री जी को भी याद करके लिखा, 'आज ही के दिन दो महान पुरुषों का जन्म हुआ था। देश के लिए उनकी निस्वार्थ भावना आज भी हमें हिम्मत देती है। वो हमेशा ही याद किए जाएंगे।' इस पर तमन्ना ने हैश टैग में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती लिखा।

Two great leaders were born on this day. Their selfless service to the nation inspires us till date. Will always be remembered. #GandhiJayanti #LalBahadurShastriJayanti

— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) 2 October 2019
सोनम बोलीं हम लकी हैं कि हमें गांधी मिले
सोनम कपूर ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए पोस्ट किया और लिखा, 'चलो एक पल के लिए महात्मा गांधी को याद करें, उनकी सीख को याद करें प्रेम, ईमानदारी और अहिंसा के महान उपदेशों को याद करते हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि वो हमे राष्ट्रपिता के रूप में मिले।'

This Gandhi Jayanti, let's take a moment to remember Mahatma Gandhi’s great teachings of love, honesty and compassion. We are incredibly lucky to have him as the father of our great nation.#HappyGandhiJayanti

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) 2 October 2019


Gandhi Jayanti 2019: Movies on Mahatma Gandhi पांच फिल्में जिनमें दिखा बापू का जीवन या सीख

सलमान ने की स्वच्छता और फिट रहने की अपील
सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा है, '2 अक्टूबर को गांधी जयंती धूमधाम से मनाएं। उसके साथ फिट इंडिया पर और स्वच्छ भारत पर ध्यान दें। इसका मतलब स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया, फिट इंडियंस।'

View this post on Instagram#GandhiJayanti k is mauke pe, Bhai ne bola aapko message dene ko... aur Chulbul Pandey is ready! #PMOIndia @kiren.rijiju

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on Oct 1, 2019 at 11:33am PDT


Gandhi Jayanti 2019: नसीरुद्दीन से लेकर अन्नू कपूर तक 5 बॉलीवुड एक्टर जिन्होने निभाया बापू का किरदार

 

 

 

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma