A house in the leafy suburb of Orchards in Johannesburg where Mahatma Gandhi once resided is now a unique hotel.


यहां के हरे-भरे इलाके में बना एक घर, जहां महात्मा गांधी ने करीब दो साल बिताए थे, उसे अब एक होटल में बदल दिया गया है. ‘सत्याग्रह हाउस’ नाम के इस होटल में महात्मा गांधी का जीवन दर्शन कराने वाला एक स्पेशल म्यूजियम भी तैयार किया गया है. टूरिस्ट यहां रुक कर गांधीजी जैसी ‘लाइफस्टाइल’ का अनुभव उठा सकते हैं. आरामदायक बिस्तर के साथ कमरे में फर्श पर चटाई भी बिछाई गई है ताकि टूरिस्ट्स चाहें तो गांधी जी की तरह जमीन पर सोने का अनुभव हासिल कर सकें. बाथरूम में भी मॉडर्न फैसिलिटी नहीं है. बल्कि दो नल और एक बाल्टी रखी गई है. एक फ्रांसीसी ट्रैवल कंपनी के ऑफिसर जीन फ्रेंकोइस रियाल ने मंगलवार रात इसका इनॉगरेशन किया. 

Posted By: Garima Shukla