- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मे न्यूज पब्लिश होने के बाद गांधी उद्यान में खोदे गई गड्ढे की कराई बैरीकेडिंग

- लेकिन अभी तक कंस्ट्रक्शन करा रही कंपनी ने नहीं लगाया चेतावनी का कोई बोर्ड

BAREILLY:

गांधी उद्यान में नगर निगम से परमीशन लेकर इंडस कंपनी टॉवर लगाने के लिए गहरा गड्ढा खोद दिया, लेकिन कंपनी ने यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया। संडे को जब दैनिक जागरण अाईनेक्स्ट ने 'तो क्या लाइफ का कनेक्शन काटने के लिए लगा रहे टॉवर' शीर्षक से न्यूज पब्लिश करके मामला उजागर किया तो नगर निगम के अफसरों ने इंडस कंपनी के अधिकारियों को आड़े हाथों ले लिया। इसके बाद कंपनी ने गांधी उद्यान में खोदे गए गड्ढे की बैरीकेडिंग कर दी गई। फिर भी कई कमियां ऐसी बची जिन्हें अभी और उजागर करना बाकी है। आइए बताते है कि किस तरह से की है बैरीकेडिंग

सिर्फ एक रिबन से की है बैरीकेडिंग

इंडस की ओर से जो बैरीकेडिंग की गई है उसमें भी खेल कर दिया गया। सिर्फ एक रिबन बांधकर बैरीकेडिंग कर दी गई है। यदि कोई गिरा तो इस बैरीकेडिंग को भी साथ में लेकर गिरेगा।

नहीं लगाया कंस्ट्रक्शन का कोई बोर्ड

इंडस कंपनी ने कंस्ट्रक्शन का काम तो शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक कोई बोर्ड नहीं लगाया है, जिससे लोगों को पता चल सके कि यहां गड्ढा किस लिए खोदा जा रहा है।

गड्ढे की बैरीकेडिंग के लिए बोल दिया गया था, जिसके बाद वहां पर बैरीकेडिंग भी करा दी गई है। जल्द ही वहां पर बोर्ड भी लगवा दिया जाएगा।

संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता

Posted By: Inextlive