Allahabad: प्लीज तालों पर भरोसा मत कीजिए. चोरों के पास हर ताले की मास्टर चाबी पहुंच गई है. खाली घर में ताला लगाकर जाने का हश्र तो आप लगातार देखते ही आ रहे हैं अब टू-व्हीलर्स के लॉक पर भी ज्यादा दम मत भरिए. इलाहाबाद पुलिस ने मंडे को डिफरेंट थानों से चोरी गई आठ बाइक्स बरामद किया है. इस दौरान बाइक चोर गैंग के 10 मेंबर्स को भी अरेस्ट किया है. एसएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह इतने शातिर हैं कि चुटकी बजाते ही किसी भी बाइक का लॉक खोल लेते हैं. बाइक की दर्जनों चाबियों के साथ ही मास्टर चाबी भी रखते हैं जिससे आसानी से लॉक खुल जाता है.

बाइक देखते ही लगा लेते हैं अंदाजा

यह इतने शातिर हैं कि बाइक को देखते ही इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि इसमें किस तरह की चाबी फिट होगी। कुछ साल पुरानी बाइक का लॉक घिस जाता है, ऐसे में यह उसी बाइक कंपनी की अन्य चाबी लगाकर उसको खोल लेते है। पूछताछ में इन बाइक चोरों ने यह भी बताया कि ज्यादातर बाइक में दूसरे ब्रांड की बाइक की चाबी आसानी से लग जाती है। चोरों ने टू-व्हीलर के उन मॉडल का भी नाम बताया जिसमें एक-दूसरे की चाबी ज्यादातर बार लग जाती है। हालांकि अगर लॉक दो-तीन साल पुराना है तो फिर ज्यादातर बाइक का लॉक आसानी से खुल जाता है।

 एक से दो मिनट में खोल लेते थे लॉक

बाइक का लॉक खोलने में यह इतने माहिर होते हैं कि एक से दो मिनट के अंदर बाइक का लॉक खोल लेते हैं। पुलिस ने बताया कि यह कई चाबियां अपने साथ लेकर चलते है, जिसके बाद गाड़ी को यह टारगेट करते हैं उसी मॉडल की दो-चार चाबियों का यूज करने के बाद आसानी से बाइक का लॉक खोल लेते हैं। इतना ही नहीं ज्यादातर चोरी में दो लोग रहते हैं। एक बाइक का लॉक खोलता है और दूसरा बाइक मालिक पर नजर रखने का काम करता है।

 यहां से हुई बरामद हुई बाइक्स

एसएसपी ने बताया कि मंडे को जार्जटाउन पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दीपक यादव व सूरज जायसवाल, खीरी थाना एरिया से चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ देशराज कोल व कोरांव थाना से चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ गैंग के चार मेंबर्स ओमप्रकाश, सूर्यलाल कोल, अजय कुमार, मंजीत पटेल को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive