भोर से शुरू हुआ सिलसिला, दोपहर बाद तक लगी संगम में डुबकी

धर्मनगरी प्रयाग में हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

ALLAHABAD: मां गंगा के अवतरण पर्व गंगा दशहरा पर चहुंओर उल्लास देखा गया। पुण्य की मनोकामना लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्त प्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए गंगा में डुबकी लगाई। स्नान-ध्यान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। पुण्य की प्राप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने यथासंभव दान किया। संगम पर यह नजारा दोपहर बाद तक देखने को मिला। वहीं संगम क्षेत्र में मंगलवार की शाम विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित भजन-कीर्तन एवं भंडारा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए।

गंगा की रक्षा का संकल्प

सूरज ढलने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की आरती उतारकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया। हरिहर गंगा आरती समिति के गंगा रक्षा मुहिम में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। अध्यक्ष सुरेश चंद्रा ने मोहक भजनों से मां गंगा की महिमा का बखानी। चीफ गेस्ट सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से गंगा की निर्मलता में सहयोग देने की अपील की। इस दौरान गंगा भक्तों से संकल्प पत्र भरवाया गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मां गंगा आरती समिति की ओर से रसूलाबाद घाट पर गंगा की आरती उतारी गई।

दिव्य श्रृंगार संग पूजन

उधर, गंगा दशहरा आयोजन समिति द्वारा बख्शी बांध दारागंज पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें चीफ गेस्ट श्रीप्रकाश राय लल्लन राय ने गंगा के महात्म्य पर प्रकाश डाला। स्वागत मनीष तिवारी, संचालन शैलेंद्र मधुर व आभार लालजी यादव ने ज्ञापित किया। इसमें योगेश झमाझम, नरेंद्र सिंह, अमित जौनपुरी, नायाब बलियावी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। नागवासुकी मंदिर कल्याण समिति व प्रयागराज सेवा समिति द्वारा बाबा नागवासुकी का दिव्य श्रृंगार व पूजन किया गया। श्यामधर त्रिपाठी ने पूजन कराकर मां गंगा की निर्मलता की कामना की। रोमा, पलक, सीबू भट्ट, मधुकर त्रिपाठी ने सुरीले भजनों की प्रस्तुति की।

2100 दीपों से जगमगाया गंगाघाट

वहीं राष्ट्रीय गंगा दशहरा उत्सव अभियान की ओर से सीता राम घाट शिवकुटी में भव्य गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान 2100 दीप जलाकर गंगाघाट को रोशन किया गया। प्रयाग संगीत आरती समिति की ओर से संगम नोज अन्न क्षेत्र में गंगा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक संध्या का लोगों ने आनन्द उठाया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट के आडिटोरियम में गंगा दशहरा को समग्र चिन्तन दिवस के रुप में मनाया गया। हिन्दू हास्टल में गंगा व प्रकृति विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा समग्र प्रयाग उत्तर के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने अपनी बात रखी।

Posted By: Inextlive