सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था संस्कार भारती ने किया आयोजन

11 प्रमुख पदाधिकारियों को सौंपा गया कलश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था संस्कार भारती की ओर से शनिवार को गंगा मनुहार का आगाज किया गया। केसर भवन में आयोजित समारोह में अलग-अलग प्रांतों से आए संस्कार भारती के ग्यारह प्रमुख पदाधिकारियों को पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी ने गंगा की पाती और कलश प्रदान किया। जिसमें सभी क्षेत्र प्रमुख देश की विभिन्न नदियों का जल लेकर प्रयागराज में 12 जनवरी को एकत्र होंगे। कलश प्रदान करते हुए बाबा योगेन्द्र ने कहा कि प्रकृति के साथ स्पर्धा नहीं बल्कि पूजा का भाव हो और उसकी रक्षा सामूहिक प्राणी मात्र का दायित्व हो।

गंगा की स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी : प्रो। त्रिपाठी

गंगा मनुहार समारोह में बीएचयू के पूर्व वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी ने कहा कि मां गंगा स्वच्छ और निर्मल रहे इसके लिए यह आयोजन अति महत्वपूर्ण है। यह हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि कैसे सामूहिक रूप से मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल किया जाए। संयोजक श्रीपाद जोशी ने आयोजन की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। सह संयोजक अतुल द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अभिनव गुप्ता, सनातन दुबे, मनोज गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, संदीप वालिया, अभिलाष नारायण, दीपक जी, स्वाति निरखी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive