सीएम के आगमन के मद्देनजर चौकन्ना हुआ प्रशासन

गंगा यात्रा के संबंध में विकास भवन में हुई बैठक

Meerut । आगामी 27 जनवरी से 31 जनवरी तक यूपी में सरकार गंगा यात्रा का आयोजन कर रही है। गंगा के 1025 किमी की दूरी में गंगा नदी के किनारे प्रदेश के कुल 26 जिलों के 21 नगर निकाय, 1638 राजस्व गांवों और 1026 ग्राम पंचायतें हैं। गंगा यात्रा के संबंध में शुक्रवार को सीडीओ ईशा दूहन ने मेरठ के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, और उन्हें निर्देश दिए। सीएम यूपी में गंगा के प्रवेश स्थल बिजनौर जनपद की नजीबाबाद तहसील के सबलगढ़ गांव से यात्रा का शुभारंभ कर सकते हैं, जो 31 को कानपुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी यात्रा बलिया से 27 जनवरी को आरंभ होगी, ये यात्रा भी 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेगी।

गांवों का होगा कायाकल्प

विकास भवन सभागार में आगामी गंगा यात्रा के संबंध में आयोजित बैठक में सीडीओ ने बताया कि गंगा नदी के 1025 किमी की दूरी, प्रतिदिन 205 किमी के हिसाब से 5 दिनों में पूरी की जाएगी। यात्रा के दोनों हिस्सों में करीब 100 से 105 किमी की दूरी अर्थात कुल 205 किमी की दूरी प्रतिदिन तय की जाएगी। अंतिम दिन दोनों यात्रा समूह का समागम कानपुर जनपद में होगा। सीडीओ ने बताया कि यात्रा के दौरान केंद्र एवं राज्य के मंत्री, विधायक, सांसद आसपास के गांवों, नगर निकायों में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम स्वयं भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे।

Posted By: Inextlive