गाड़ी धुलाई करने वालों पर भी लगेगी पाबंदी

ALLAHABAD: अवैध तरीके से शहर में चल रहे आरओ प्लांट तत्काल बंद करने का फैसला नगर निगम सदन ने लिया है। शनिवार को हंगामे के बीच जलकल विभाग का बजट पास कर दिया गया। देर रात तक सदन में जलकल के तमाम मुद्दों पर चर्चा होती रही।

सदन में लिए गए ये संकल्प

सेकेंड वाटर बॉक्स की आवश्यकता शहर को है एक और लगवाया जाएगा

मेनहोल के ढक्कन लगने लायक हैं या नहीं आईआईटी कानपुर से कराएंगे जांच

शहर में आरओ प्लांट तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाएंगे। स्वीकृति लेने पर कमर्शियल टैक्स के साथ मीटर लगवाना होगा

सड़क पर गाड़ी धुलने वालों पर एक सप्ताह में शुरू होगी कार्रवाई

पानी के लीकेज प्वाइंट जानकारी होने पर दो घंटे में सही कराना जल संस्थान की जिम्मेदारी होगी।

जलकल में पांच गाड़ी से ज्यादा न हो। गाड़ी पर पैसे की बर्बादी न हो।

ट्यूबवेल लगा रहे हैं तो पार्षद को जानकारी जरूर दी जाए

सदन ने दर्ज करायी आपत्ति

नाला सफाई पहले जैसी इस बार नहीं हुई है। दूसरी बारिश में कोई घटना हुई तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार बीट के कर्मचारी को ही लगा रहा है नाला सफाई में। इससे निगम का सफाई कार्य और नाला सफाई दोनों प्रभावित हो रहा है। ठेकेदार, हवलदार, स्वास्थ्य विभाग सभी मिले हुए हैं।

नाला का ह्यूम पाइप पड़ रहा था तो कहां थे चीफ इंजीनियर, कहां थे जेई? उस समय डिजाइन पर ध्यान नहीं दिया गया। बिना चेम्बर के लाइन कैसे बन गया है। लाजपत रोड पर एक चेम्बर नहीं है। उसका जिम्मेदार कोई और नहीं एडीए है। आगे मेंटीनेंस का खर्च एडीए ही देगा।

एक्सईएन और जेई के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिसकी वजह से मेन रोड पर नाला ब्लॉक हो गया है।

हरवारा में जलनिकासी के लिए कहने के बाद भी कनेक्शन नहीं किया गया, जिसकी वजह से हरवारा डूबने की स्थिति में है। सीवर कनेक्शन में पैसा लिया जा रहा है।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई का काम संतोष जनक नहीं है। छह महीने पहले जहां सीवर लाइन डाली गई है, उसे रिस्टोर क्यों नहीं किया गया।

Posted By: Inextlive