-गंगा में घटाव जारी लेकिन उत्तराखंड में हो रही बारिश से बढ़ाव के फिर मिल रहे संकेत

-टिहरी में डैम खोलने की चल रही तैयारी ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों की बढ़ाई चिंता

VARANASI : पिछले बार काफी तबाही मचाने वाली गंगा का मिजाज इस बार कुछ अलग ही दिख रहा है। कभी अप तो कभी डाउन हो जा रही रही गंगा फिलहाल घटाव पर है लेकिन ये घटाव अभी फिक्स नहीं है। गंगा एक बार फिर से चढ़ सकती है। ये हम नहीं बल्कि केन्द्रीय जल आयोग का कहना है। दरअसल पिछले चार पांच दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से वहां हालात बिगड़ चुके हैं। बरसात के कारण टिहरी डैम फुल हो चुका है और उसे खोलने की तैयारी है। वहीं नेपाल में भी भारी बारिश के कारण दो डैम का पानी यूपी में छोड़ा जा चुका है। जिसके कारण आने वाले एक दो दिनों में गंगा में एक बार फिर से बढ़ाव हो सकता है।

खतरा अभी टला नहीं

हालांकि इस बार गंगा खतरे के निशान तक अब तक नहीं पहुंची है लेकिन बीच में गंगा में अचानक हुए बढ़ाव ने किनारे रहने वाले लोगों को परेशान जरूर कर दिया था। कुछ ऐसे ही हालात एक बार फिर से बनते दिख रहे हैं। केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक पिछले दिनों जब गंगा का वॉटर लेवल बढ़ रहा था तो उसकी स्पीड काफी तेज थी लेकिन तीन दिनों से गंगा घट तो रही है लेकिन इसकी स्पीड काफी स्लो है। जहां गंगा में चार सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं दो दिनों से गंगा में घटाव की स्पीड एक सेमी प्रति घंटा ही है। वहीं उत्तराखंड में हो रही बरसात के कारण टिहरी डैम से पानी छोड़े जाने की तैयारी भी शुरू हो गई है और संभवत: मंगलवार तक डैम से पानी छोड़ा जायेगा। जिसके बाद इलाहाबाद, फाफामऊ, सीतामढ़ी, मिर्जापुर और बनारस में इसका असर देखने को मिल सकता है। नेपाल में भी भारी बारिश के चलते दो डैम का पानी यूपी में छोड़े जाने का भी गंगा में असर दिख सकता है। आयोग की मानें तो लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि गंगा में बढ़ाव का मतलब है उसकी सहायक नदी वरुणा में भी बढ़ाव होना। जिसकी वजह से वरुणा से सटे इलाकों में भी मुसीबत आना तय है।

Posted By: Inextlive