जलशक्ति मंत्री ने गंगा के पुनरुद्धार के लिए अॅवेयरनेस कैंपेन के मद्देनजर ली अफसरों की बैठक

prayagraj@inext.co.in

जिले के प्रभारी व जलशक्ति मंत्री डॉ। महेंद्र सिंह ने शनिवार को मां गंगा के पुनरूद्धार हेतु जन जागरण अभियान को लेकर चर्चा की। वह सरकार द्वारा निकाली गई गंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रयागराज में आगमन और प्रस्थान की तैयारियों के बारे में पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा कर रहे थे।

मेजा के रास्ते प्रयागराज में प्रवेश

उन्होंने गंगा यात्रा के प्रवेश करने, यात्रा के मार्ग तथा प्रस्थान के कार्यक्रमों की जानकारी ली। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि गंगा यात्रा जनपद मिर्जापुर से प्रस्थान कर मेजा, माण्डा रोड पर प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करेगी। मेजा रोड पर युनाईटेड इंजीनियरिंग कालेज में जनसभा का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद संगम क्षेत्र में गंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा मां गंगा का पूजन व आरती का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन यात्रा कौशांबी प्रास्थान करेगीा। गंगा किनारे के गांव में गंगा मैदान, गंगा चबूतरा, गंगा पार्क आदि बनाये जाने की योजना है, जिसके द्वारा गांव के लोगों को पूजा व आरती का स्थान, खेलकूद का मैदान आदि उपलब्ध हो पायेगा। सांसद केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के साथ तमाम विभागों के अफसर और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive