- कई घाटों का टूटा संपर्क, मणिकर्णिका घाट की छतों पर हो रहा दाह संस्कार

VARANASI

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ते ही लोगों की परेशानी भी शुरू हो गई। घाटों का संपर्क टूट गया है। आरती का स्थान भी बदल गया है। गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि मणिकर्णिका घाट की छत और हरिश्चंद्र घाट की सीढि़यों पर दाह संस्कार होने लगा है। पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 28 सेमी बढ़ गया है। इस बढ़ाव को लेकर एनडीआरएफ की टीम भी सतर्क हो गई है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर बुधवार को 62.95 मीटर था। जबकि गुरुवार सुबह यह आंकड़ा 28 सेमी बढ़कर 63.38 मीटर पर पहुंच गया। कई जगहों पर जलस्तर बढ़ने से मंदिरों में भी पानी भर गया है। लगातार बढ़ाव से तटवर्ती इलाकों के लोग एहतियात बरत रहे हैं। नगर निगम अधिकारी भी घाटों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने में लगे हुए हैं। गंगा में बढ़ाव के चलते दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल बदल दिया गया है और पंडों-पुजारियों से लेकर प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। नाविकों को नावों पर ओवरलोडिंग की सख्त मनाई है।

Posted By: Inextlive