गंगा के पानी में बढ़ोतरी के नहीं हैं संकेत, पर घाटों की स्थिति है खराब

VARANASI

गंगा के जलस्तर में कभी बढ़ाव तो कभी घटाव का सिलसिला जारी है। अभी एक दिन पहले गंगा का पानी बढ़ रहा था तो शुक्रवार को इसमें घटाव के संकेत मिले। जानकारों ने फिलहाल बाढ़ की संभावना से इनकार किया है पर इसी के साथ उनका कहना है कि जलस्तर के घटने बढ़ने का जो क्रम है उसे देखते हुए कुछ भी कहना थोड़ी जल्दीबाजी होगी। वर्तमान में कई घाटों का आपसी संपर्क कट जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जलस्तर कम होने के बाद कई घाटों पर फिसलन की समस्या बढ़ गई है।

शवदाह में हो रही दिक्कत

केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तक गंगा के जलस्तर में बढ़ने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। ऐसे में फिलहाल गंगा में तेज बढ़ोतरी की संभावना नहीं जताई जा रही है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर म्फ्.8ब् मीटर पर पर है। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शवदाह के लिए ं मणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट पर जगह की समस्या उत्पन्न हो रही है।

Posted By: Inextlive