इस सावन गत वर्ष से कम कीमतों पर मिलेगा गंगाजल

फिलहाल ऋषिकेश के गंगाजल का करना होगा इंतजार

Meerut। बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए अगर आप खुद गंगोत्री या ऋषिकेश से गंगाजल नहीं ला पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डाक विभाग इस बाबत आपकी आपकी मदद को पूरी तरह तैयार है। दरअसल, पिछले साल की तरह इस बार भी डाक विभाग गंगाजल प्रोवाइड करवा रहा है। खास बात ये हैं कि इस बार गंगाजल की कीमतें कम हुई हैं। ऐसे में सभी लोग इसे आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं।

गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध

इस बार शहर के डाकघरों में गंगोत्री का गंगाजल मुहैया करवाया जा रहा है, इसलिए ऋषिकेश के गंगाजल के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है। साथ ही इस बार व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए डाकघर की तरफ से सिर्फ एक ही तरह की पैकिंग में गंगाजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। पिछले साल दो तरह की पैकिंग उपलब्ध थी।

फैक्ट फाइल

घंटाघर और कैंट स्थित पोस्ट ऑफिस में भक्तों के लिए गंगाजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

सुबह 10 बजे सुबह से दोपहर 3 बजे तक काउंटर पर मिलेगा जल।

1-1 काउंटर दोनों पोस्ट ऑफिस में जल वितरण के लिए किया गया है तैयार।

50-50 बोतल का स्टॉक फिलहाल विभाग में उपलब्ध है।

30 जुलाई तक भक्तों को गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा।

2016 में पहली बार डाक विभाग ने शुरू की थी ये सेवा।

ये है स्थिति

2019

स्थान-एमएल-रेट

गंगोत्री गंगाजल- 250-30

2018

स्थान-एमएल-रेट

ऋषिकेश-500-38 रुपये

ऋषिकेश-200-28 रुपये

गंगोत्री-500-51 रुपये

गंगोत्री-200-38 रुपये

भक्तों के लिए गंगाजल की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। अलग से काउंटर भी तैयार करवाया गया है ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े। इस बार गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध हैं।

हरीश कुमार गुंबर, मुख्य डाक अधिकारी, सिटी पोस्ट ऑफिस

Posted By: Inextlive