- डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी गुरुवार को पहुंचे नगर निगम

-कर्मचारियों का अविलंब वेतन दिलाने की मांग की।

मेरठ। भोला झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों को छह माह का बकाया वेतन दिलाने के आश्वासन पर हुई किरकिरी पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी गुरुवार को नगर निगम पहुंचे। उन्होंने अपर नगरायुक्त को घेराव करते हुए कर्मचारियों का अविलंब वेतन दिलाने की मांग की।

पांच दिन रोक दिया था गंगा जल

भोला झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने दो सप्ताह पूर्व

छह का वेतन नहीं मिलने पर पांच दिन गंगा जल की सप्लाई रोक दी थी। जिस पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और हरिकांत अहलूवालिया ने कर्मचारियों को

30 अगस्त तक वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को वाजपेयी नगर निगम पहुंचे और वेतन देने की मांग की। जिसके बाद प्लांट के कर्मचारियों के वेतन के 10 लाख रुपये की फाइल तैयार कराई। अपर नगर आयुक्त अली हसन कर्नी ने लेखाधिकारी को बुलाकर फाइल तैयार कर नगर आयुक्त के हस्ताक्षर करा पेमेंट कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गंगाजल की आपूर्ति बंद नहीं होगी।

Posted By: Inextlive