छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: 16 दिनों तक चलने वाला गणगौर उत्सव मंगलवार को गणगौर और जंवारा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया के नेतृत्व में दोपहर तीन से संध्या सात बजे तक जुबिली पार्क जयंती सरोवर में गणगौर विसर्जन किया गया। जिसमें शहर की दो हजार से अधिक समाज की महिलाओं व युवतियों ने अपनी-अपनी गणगौरों एवं जंवाराें के साथ पहुंची। महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास से गणगौरों एवं जंवाराें को विसर्जित किया। नई दुल्हनों को संस्था की तरफ से उपहार दिया गया। जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने फल, आइसक्रीम, शीतल जल व शर्बत वितरण किया। आयोजन में मानगो, सोनारी, कदमा व गोलमुरी शाखा ने भी सहयोग किया।

सामूहिक गणगौर पूजन

इससे पहले साकची ठाकुरबाड़ी मंदिर में आयोजित सामूहिक पूजन मे महिलाओं ने भजन गाते हुए परिवार की सुख-समृद्धि व सुहाग की कामना की। वहीं कुंआरी कन्याओं ने मनपसंद पति के लिए पूजा ईशरजी के रूप में की। पूजा केबाद कथा सुनकर चढ़ाए हुए सिंदूर से विवाहित स्त्रियों ने अपनी मांग भरी। महिलाओं ने जंवारा लेकर शोभायात्रा भी कई बस्तियों मे निकाली।

इनका रहा योगदान

आयोजन में मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष उमेश शाह, महामंत्री अशोक मोदी, कोल्हान उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भंवरलाल खंडेलवाल, अरुण बांकरेवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, नरेश मोदी, ओमप्रकाश रिंगसिया, सांवरमल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुनील देबुका, मनीष खन्ना, कमल नरेडी, किशोर गोलछा, दीपक पारिख, विश्वनाथ नरेडी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive