- इस्कान मंदिर के पास किराए के मकान में रहता था पचास हजार का इनामी सुनील उर्फ टिक्कर सिंह

ALLAHABAD:

बिहार का शातिर व 50 हजार का इनामी बदमाश सुनील उर्फ टिक्कर सिंह पिछले 18 वर्ष से फरार था। लेकिन अपराध की दुनिया में उसका नाम लगातार जिंदा रहा। बिहार से दूर रहने के बाद भी उसके गुर्गे रंगदारी वसूलते रहे। रंगदारी के पैसे से ही टिक्कर की जिंदगी शान से कट रही थी।

2004 में आया इलाहाबाद

एसटीएफ के साथ ही मुट्ठीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को सुनील उर्फ टिक्कर सिंह की गिरफ्तारी का खुलासा किया। एसटीएफ ने मीडिया को बताया कि बिहार के लखीसरांय का रहने वाला शातिर अपराधी 18 साल से बिहार से फरार चल रहा था। वह 2004 तक वाराणसी में रहा। इसके बाद इसी साल इलाहाबाद आकर बस गया। यहां पर वह मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बलुआघाट स्थित इस्कान मंदिर के पास स्थित एक किराए के मकान में नाम बदल कर पूरे परिवार के साथ रह रहा था।

दर्ज हैं कई मुकदमे

उसके बच्चे जहां कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं सुनील सिंह कोई काम नहीं करता था। रंगदारी से आने वाले पैसे से उसके परिवार का खर्च चलता था। पुलिस ने बताया कि बिहार के लखीसराय में ही उसके खिलाफ करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। इस्कान मंदिर जाते समय ही उसे पकड़ा गया।

Posted By: Inextlive