- मौसम विभाग ने जारी की मंडे से वेडनसडे तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

DEHRADUN: उत्तराखंड में छिटपुट बारिश के बीच मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन सतर्क है। संडे को उत्तरकाशी के पास भारी मात्रा में मलबा आने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया। करीब 12 घंटे बाद शाम पांच बजे यातायात सुचारु किया जा सका।

गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा

नैनीताल, देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग में हल्की बौछारों से मौसम सुहावना रहा। वहीं मैदानी इलाकों में चटख धूप रही। उत्तरकाशी से दो किलोमीटर दूर संडे सुबह चार बजे गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी दरकने से मलबा आ गया। भारी मात्रा में आए मलबे को साफ करने में सीमा सड़क संगठन की टीम को 12 घंटे लग गए। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गंगोत्री भेजा गया। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण यह समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या दूर कर दी जाएगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि संडे की रात से बुधवार तक देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Posted By: Inextlive