पार्क प्रशासन ने शुरू की तैयारियां ट्रैक रूट की होगी मरम्मत।

 

UTTARKASHI: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 15 अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। पार्क प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी सप्ताह से ट्रैकिंग रूट की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पार्क प्रशासन ने इस साल पिछले साल से ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जताई है।

 

ट्रैकिंग और सफारी के लिए चार रूट

गंगोत्री नेशनल पार्क में ट्रै¨कग और सफारी के चार रूट मुख्य हैं। पिछले साल बरसात में बाढ़ के कारण ये रूट कई स्थान पर क्षतिग्रस्त हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी गई है, 15 अप्रैल से पहले इन्हें दुरुस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल यहां 13760 लोग ट्रैकिंग के लिए आए थे, इस बार यह तादाद बढ़ने की संभावना है। ट्रै¨कग संचालक विष्णु सेमवाल बताते हैं कि तपोवन, केदारताल व का¨लदगीपास के लिए बु¨कग शुरू हो चुकी है। इस बार पिछली बार से ज्यादा पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive