JAMSHEDPUR: शहर में रहने वाले गुजराती समाज के लोग नवरात्र के पहले दिन शनिवार से ही रास-गरबा व डांडिया की मस्ती में डूब गए। गुजराती सनातन समाज में सुबह कलश स्थापना का अनुष्ठान हुआ। शाम को समाज के सभी ट्रस्टियों ने संयुक्त रूप से रास-गरबा व डांडिया का शुभारंभ किया। सबसे पहले गुजरात से आए प्रसिद्ध लोक गायक राजू भाई भट्ट व नीरू बेन दवे के गीतों पर दीपाली बी ग्रुप की सदस्यों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद संकेत ग्रुप ने रास की प्रस्तुति दी। यहां रास-गरबा व डांडिया की प्रस्तुतियों को दौर देर शाम तक चलता रहा। गुजराती सनातन समाज इस वर्ष 89वां नवरात्र उत्सव मना रहा है और इस वर्ष समाज की स्थापना का भ्0वां वर्ष भी पूरा हो गया। स्वागत भाषण दिनेश पारिख ने दिया तो संचालन प्रकाश मेहता ने किया। इधर, सूरत गुजराती समाज में भी सुबह कलश स्थापना का अनुष्ठान हुआ। शाम को पारंपरिक पूजा के बाद रास-गरबा व डांडिया का शुभारंभ हुआ। पूजा में बतौर यजमान कांति भाई पटेल शामिल हुए। इसके बाद गैर गुजरातियों के ग्रुप खेलैया ने दो ताली गरबा से शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों सीनियर ग्रुप पंखिड़ा ए ने रास की ्रप्रस्तुति दी। पंखिड़ा ग्रुप बी ने भी रास की ही प्रस्तुति की। इसके बाद समाज के छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Posted By: Inextlive