-उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को गैस कनेक्शन के साथ तुरंत मिलेगा चूल्हा

-नहीं देना होगा डाउन पेमेंट, सब्सिडी की रकम से कई बार में काटा जाएगा दाम

-बनारस में 1.49 लाख महिला एलिजिबल हैं गैस कनेक्शन के लिए

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अब हर घर में रोटी गैस चूल्हे पर पकेगी, फिर चाहे वह आर्थिक सम्पन्न परिवार हो या हो या बीपीएल कार्ड धारक। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को न सिर्फ गैस कनेक्शन दिया जाएगा बल्कि गैस चूल्हा भी मुहैया कराया जाएगा। चूल्हे के लिए महिलाओं को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें ये गैस चूल्हा एजेंसी से ही मिलेगा, वह भी बिना कुछ रकम दिये। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को गैस एजेंसिया आसान किस्तों पर चूल्हा मुहैया कराएंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इस योजना का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मई को बलिया में किया था।

सब्सिडी की रकम से कटेगी चूल्हे की ईएमआई

चूल्हे के धुएं से होने वाली गंभीर बीमारी से बचाने के लिए पीएम ने पांच करोड़ से अधिक परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने का प्लान बनाया है। इसके तहत एक मई को बलिया में पीएम ने उज्ज्वला योजना का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को गैस कनेक्शन दिया जाना है। सिर्फ गैस मिलने से घर के किचन में रोटी नहीं पकेगी। इसके लिए चूल्हा भी जरूरी है। आर्थिक रूप से कमजोर से परिवारों की इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर हर एजेंसी से गैस चूल्हा देने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के तहत बीपीएल कार्ड धारकों से चूल्हा देते समय कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। एजेंसी पर चूल्हे की कीमत 990 रुपए है। जिसे सब्सिडी से कई किस्तों पर धीरे-धीरे काटा जाएगा। आईओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यम मिश्र ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत रजिस्ट्रेशन चल रहा है। बनारस में 1.49 लाख महिलाएं गैस कनेक्शन के लिए एलिजिबल हैं। अब तक करीब 500 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। सभी एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि बीपीएल कार्ड धारकों को बिना एडवांस लिये चूल्हा दिया जाए।

Posted By: Inextlive