Bareilly : बरेलियंस की ये दीपावली जरा फीकी हो सकती है. पकवानों की मिठास को आपका चूल्हा धोखा दे सकता है. कुछ दिन से गैस एजेंसियों पर गैस की शॉर्टेज हो गई है. उनके यहां गोदामों से गैस नहीं पहुंच रही इसलिए कंज्यूमर्स को डिलीवरी नहीं हो पा रही. नवरात्रि और ईद को लेकर गैस की डिमांड काफी बढ़ गई थी. इसलिए दीपावली तक ये शॉर्टेज और बढ़ सकती है.


5 दिन से shortageगैस की किल्लत पिछले पांच दिनों से है. यह समस्या किसी एक कंपनी की एजेंसी पर नहीं बल्कि इंडेन, भारत और एचपी तीनों कंपनियों की एजेंसी पर है. दरअसल प्लांट से एजेंसी के गोदान में गैस भेजने के लिए गाडिय़ां ही नहीं हैं. इससे डोमेस्टिक गैस की शॉर्टेज हो गई है. गैस ढोने वाली जितनी भी गाडिय़ां हैं, वह आपसी मनमुटाव की वजह से कुछ दिनों से डिस्ट्रीब्यूटर के यहां खड़ी हैं. इससे एजेंसियों को गैस की डिलीवरी नहीं हो पा रही है. Demand कई परसेंट बढ़ी
फेस्टिवल सीजन में डोमेस्टिक गैस की खपत बढ़ गई है. डिमांड के कंपेरिजन में एजेंसियों के पास गैस नहीं है. बरेली डिस्ट्रिक्ट में पर मंथ जहां साढ़े तीन लाख गैस सिलेंडर की खपत होती थी, वो बढ़कर पौने चार लाख पहुंच गई है. अर्बन में यह आंकड़ा ढाई लाख से बढ़कर सवा तीन लाख के पास पहुंच गया है.


Winters में ज्यादा खपतअभी जो कंडीशन है, उसे देखते हुए दीपावली तक गैस की किल्लत और बढऩे की संभावना है. वैसे भी विंटर्स में गैस की खपत ज्यादा होती है. डर है कहीं गैस की शॉर्टेज दीपावली की मिठास को फीका ना कर दे. होटल, रेस्टोरेंट्स में भी कॉमर्शियल की बजाय डोमेस्टिक सिलेंडर यूज किए जाते हैं.

20 दिन बाद भी delivery नहींबरेली अर्बन में इंडेन की 13, भारत पेट्रेलियम की 5 और एचपी की 3 एजेंसियां हैं. इन सभी से तीन लाख से अधिक कंज्यूमर्स जुड़े हैं. बुकिंग के बाद एजेंसियां जहां सिलेंडर की डिलीवरी 48 घंटे में करने का दावा कर रही थीं, वहीं अब 20 दिन में भी गैस की डिलीवरी के लिए हां नहीं कर रहीं. डीडीपुरम की स्वाति सिंह बताती हैं कि 8 दिन पहले गैस बुक करवाई थी, पर अभी तक डिलीवरी नहीं हुई. बुकिंग के टाइम ही एजेंसी के मैनेजर ने गैस की किल्लत का इशारा किया था.-एजेंसी - 21-कंज्यूमर - 3 लाख-नार्मल दिनों में गैस की खपत- ढाई लाख गैस सिलेंडर पर मंथ -फेस्टिवल सीजन में - सवा तीन लाख गैस सिलेंडर पर मंथ'फेस्टिवल सीजन और ठंड में डोमेस्टिक गैस की डिमांड काफी बढ़ जाती है. पिछले कुछ दिनों से गैस की किल्लत हो गई है. दरअसल सिलेंडर लाने वाली गाडिय़ां डिस्ट्रीब्यूटर के यहां खड़ी हैं. प्लांट तक नहीं जा पा रही हैं. बीच में एक दिन प्लांट बंद भी रहा, जिसके चलते प्रॉब्लम और बढ़ गई.'-रंजना सोलंकी, प्रेसीडेंट, रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन
'बुकिंग कराने जाती हूं तो एजेंसी वाले बोलते हैं इतनी जल्दी गैस नहीं मिल पाएगी. दीपावली भी करीब है. सिलेंडर की किल्लत हुई तो काफी दिक्कत होगी.'-संगम सक्सेना, हाउसवाइफ

Posted By: Satyendra Kumar Singh