पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को लगता है कि एमएस धोनी अगर कप्तान न होते तो एक बड़े बल्लेबाज होते। माही नंबर 3 पर बैटिंग करके तमाम बड़े रिकाॅर्ड को तोड़ सकते थे। कप्तानी के चलते दुनिया को धोनी का बल्लेबाजी अवतार देखने को नहीं मिला।


मुंबई (पीटीआई)। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना ​​है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर कप्तानी छोड़कर बल्लेबाजी पर फोकस करते तो एक अलग खिलाड़ी होते। गंभीर को लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और धोनी के बीच किसी एक को चुनने के लिए कहा गया था। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा कि नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले और नंबर 6 या 7 पर बैटिंग करने आने वाले के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती।कप्तानी के चलते धोनी की बैटिंग पीछे छूटी
गंभीर के अनुसार, विश्व क्रिकेट में मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण और सपाट पिचों को देखते हुए मैं धोनी को चुनूंगा। अगर वह नंबर 3 पर बैटिंग करने आते तो एक अलग लेवल के बल्लेबाज बनते। मगर धोनी ने अपने करियर में आमतौर पर निचले क्रम पर बल्लेबाजी की और फिनिशर की भूमिका निभाई।पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने महसूस किया कि धोनी दुनिया के सबसे रोमांचक क्रिकेटर रहे होते अगर उन्होंने भारत की कप्तानी नहीं की थी और तीसरे नंबर पर बैटिंग करते। उन्होंने कहा, 'शायद, विश्व क्रिकेट में एक चीज़ छूट गई है और वह एमएस नंबर तीन पर बल्लेबाजी नहीं कर रहा है। एमएस ने भारत की कप्तानी नहीं की होती और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते तो दुनिया धोनी के रूप में एक अलग खिलाड़ी देखती।'इरफान पठान की राय है अलगहालाँकि भारत के पूर्व स्पीडस्टर इरफान पठान का दृष्टिकोण अलग था। पठान ने कहा कि अगर कोई तीसरे नंबर पर धोनी की तुलना कोहली से करता तो कोहली एक बेहतर विकल्प हैं। पठान ने कहा, 'देखिए एमएस के पास नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का पूरा मौका था। मगर उन्होंने नहीं कीं। मैं वास्तव में मानता हूं कि अगर आप नंबर 3 पर विराट और महेंद्र सिंह धोनी की तुलना करते हैं, तो मुझे लगता है कि विराट के पास बेहतर तकनीक है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari