पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। 'आईएसआईएस कश्मीर' से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


नई दिल्ली (एएनआई)। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और उन्हें बताया कि 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने की धमकी दी गई है। डीसीपी, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, श्वेता चौहान के अनुसार, "गौतम गंभीर को ई-मेल के माध्यम से 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।" आगे की जांच की जा रही है।

आतंकवाद के कड़े आलोचकभाजपा सांसद पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के मुखर आलोचक रहे हैं। इस साल फरवरी में गंभीर ने कहा था कि सीमा पार से आतंकवाद का मुद्दा खत्म होने तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों का जीवन किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari