पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का कहना है उन्होंने अपने समय में जितने कप्तानों के साथ खेला है उसमें अनिल कंबले सबसे बेहतरीन थे। अगर उन्हें और मौका मिलता तो वह कई रिकॉर्ड तोड़ देते।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। गंभीर से उनके समय के बेस्ट कैप्टन चुनने को कहा गया तो इस बल्लेबाज ने गांगुली और धोनी को छोड़ कुंबले का नाम लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे गंभीर ने हालांकि सौरव गांगुली और एमएस धोनी की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया, मगर उनकी नजर में कुंबले बेस्ट हैं। भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे कुंबले ने भारत के लिए सालों तक क्रिकेट खेला। उन्होंने टीम इंडिया की कमान भी संभाली और कोच भी रहे।

कुंबले तोड़ सकते थे कप्तानी के रिकॉर्ड

क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर मानते हैं कि अगर कुंबले ने टीम इंडिया का नेतृत्व लंबे समय तक किया होता, तो वह हर कप्तानी के रिकॉर्ड को तोड़ देते। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो के दौरान यह बात कही। गंभीर कहते हैं, 'एमएस धोनी भले ही टॉप के कैप्टन हों लेकिन अभी मेरे लिए सबसे अच्छा कप्तान अनिल कुंबले हैं। कप्तान जिस मैं निश्चित रूप से लंबे समय तक भारत की कप्तानी करते हुए देखना चाहता था, वह अनिल कुंबले है।'

भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं कुंबले

गंभीर ने आगे कहा, 'मैंने कुंबले के साथ छह टेस्ट मैच खेले हैं। वह उस समय तक भारत की कप्तानी नहीं करता था। यदि वह लंबे समय तक भारत की कप्तानी करता, तो कई रिकॉर्ड टूट जाते।' कुंबले ने 2007 में राहुल द्रविड़ से टीम की बागडोर संभाली। उन्होंने 14 टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया - तीन में जीत, छह में हार और पांच बार ड्रॉ। कुंबले - जो अभी भी टेस्ट और वनडे दोनों में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं, उन्होंने 2008 में क्रिकेट को अलविदा कहा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari