पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर की मानें तो एक टीम ऐसी हैै जो अच्छा खेलती है मगर उन्हें क्रेडिट नहीं मिलता। गंभीर के मुताबिक ये टीम 2019 वर्ल्डकप जीतने की पूरी हकदार भी थी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लगता है कि न्यूजीलैंड पिछले साल के आईसीसी वनडे विश्व कप में सबसे परफेक्ट टीम थी। वे संयुक्त विजेता बनने के हकदार थे। क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने स्टार क्रिकेट शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'न्यूजीलैंड को विश्व चैंपियन होने का टैग मिलना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण था।" बता दें 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम ने वर्ल्डकप ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

न्यूजीलैंड को नहीं मिलता क्रेडिट

भारत के 38 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना ​​है कि ब्लैक कैप विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन उन्हें कभी भी वह श्रेय नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं। गंभीर ने कहा, 'यदि आप उनके रिकॉर्ड को देखते हैं, तो वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। पिछले एक विश्व कप और उससे पहले विश्व कप में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। मुझे लगता है कि वे हर हालत में बहुत प्रतिस्पर्धी रहे हैं। हमने उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं दिया है।"

बाउंड्री काउंट नियम से हारे थे कीवी

बता दें पिछले साल हुए विश्वकप फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। तब इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट नियम के तहत ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2011 विश्वकप में भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले गौती का मानना है कि किसी टीम को सिर्फ इसलिए वर्ल्डकप ट्रॉफी नहीं दे सकते, जिसने बाउंड्री ज्यादा लगाई हों। गंभीर ने उस वक्त अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पर इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था। गंभीर लिखते हैं, 'इस तरह का खेल समझ नहीं आता। क्रिकेट विश्व कप 2019 का विजेता उसे बनाया गया जिसने बाउंड्री ज्यादा लगाई। कितना बकवास है आईसीसी का ये नियम। ये मैच टाई होना चाहिए था। मैं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों को बधाई देना चाहता क्योंकि दोनों ही विनर हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari