देश और समाज से जुड़े मुद्दों पर क्रिकेटर गौतम गंभीर हमेशा खुल कर बोलते रहे हैं। इस बार उन्होंने राष्ट्रगीत को सिनेमाघरों में बजाने का विरोध करने वालों पर अपना गुस्सा निकाला है। जाने क्या है पूरा मामला।

 

ट्विटर पर जतायी नाराजगी
पिछले दिनों कमल हासन  सहित कुछ हज्ञतियों ने ट्वीट करके इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रगान बजा कर लोगों को जबरन देशभक्ति जाहिर करने पर क्यों मजबूर किया जा रहा है। कई अन्य लोगों ने भी सिनेमाघरों में राष्ट्रगीत बजाने का विरोध किया था। इसी बारे में अपना कमेंट करते हुए गंभीर ने ट्वीटर पर अपना गुस्सा जताया है कि लोगों को ऐसा करने में परेशनी क्या है। उन्होंने कुछ उदाहरण देकर अपनी बात को जस्टीफाई भी किया है।

BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, अगर क्रिकेट में ज्यादा सुधार किए तो बिगड़ जाएगा खेल का रोमांच

 

ये था ट्वीट
गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि क्लब के बाहर 20 मिनट और रेस्तरां में अपनी बारी का 30 मिनट इंतजार करने के लिए खड़े रह सकते हैं लेकिन ऐसे लोगों को राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड तक खड़े रहना कठिन लगता है।

Standin n waitin outsid a club:20 mins.Standin n waitin outsid favourite restaurant 30 mins.Standin for national anthem: 52 secs. Tough?

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 27, 2017

देखें तस्वीरें : भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने कानपुर में ऐसे मारी एंट्री, कैमरे में कैद हुआ खिलाड़ियों का अनोखा अंदाज

मिल रही है तारीफ

गौतम के इस ट्वीट के लिए उन्हें काफी लोगों से तारीफ मिल रही है। एक यूजर ने तो एक अन्य उदाहरण देते हुए कहा है कि सही बात है लोग फिल्म का टिकट लेने के लिए घंटो लाइन में खड़े हो जाते हैं पर उसी फिल्म के पहले राष्ट्रगीत के लिए कुछ सेकेंड खड़े होना उन्हें मुश्किल लगता है। 

Movie ke Ticket ke liye ghanto line me lag jayenge magar wahi 52 seconds khade nahi ho sakte. Ajib kutarki log bhare pade heyaha

— satyam (@MandowraSatyam) October 27, 2017 

कानपुर में इस विदेशी टीम से कभी नहीं जीती भारतीय क्रिकेट टीम

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Molly Seth