दिन भर इंतजार के बाद भी गायत्री के दोनों बेटे नहीं आए सामने। अब कल होगी जवाब-तलब। एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों में निवेश पर पूछताछ होनी है...


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: सपा सरकार में खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ चल रही मनी लांड्रिंग की जांच में उनके दोनों बेटों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।हमीरपुर खनन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने गायत्री प्रजापति के दोनों बेटों अनिल प्रजापति और अनुराग प्रजापित को गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया था पर दोनों जांच एजेंसी से दूरी बनाए रहे। उनकी ओर से ईडी को न आने की कोई वजह भी नहीं बताई गयी है। ईडी ने उनको शुक्रवार को भी तलब किया है। यदि वे पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो सकती है।ED ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से फिर की पांच घंटे तक पूछताछ, मांगा कंपनियों का हिसाब तो छूटा पसीनागायत्री का बयान पूरा, अब दोनों बेटों से होगी पूछताछकंपनियों का लेना है हिसाब
दरअसल गायत्री प्रजापति की संपत्तियों की जांच के दौरान ईडी को उनके बेटों की करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसी कंपनियों का पता चला था जिनमें खासी तादाद में धनराशि को ट्रांसफर किया गया है। इन कंपनियों के बोगस होने की आशंका को ध्यान में रखकर दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया था। ईडी को शक है कि इन कंपनियों के जरिए मनी लांड्रिंग को अंजाम दिया गया है और खनन की अवैध कमाई को इसमें खपाकर व्हाइट मनी में तब्दील करने की कोशिश की गयी है। ईडी ने बीते दिनों केजीएमयू में गायत्री से पूछताछ के दौरन इन कंपनियों के बारे में पूछा था तो उसने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया था।

Posted By: Vandana Sharma