क्रिस गेल 77 और विराट कोहली 57 की हाफ सेंचुरी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु ने पंजाब के सामने जीत के लिए 175 रनों का टारगेट रखा.


आईपीएल6 में पहली बार रंग में लौटे पंजाब के कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट ने केवल 54 बॉल पर 85 रनों की इनिंग खेलकर अपनी टीम को बंगलुरु के अगेंस्ट 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रही हैं. गिलक्रिस्ट और महमूद की सेंचुरी पार्टनरशिपगिलक्रिस्ट ने अजहर महमूद(61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े. इस सीजन में पहला मैच खेल रहे जहीर खान ने शॉन मार्श(08) को बोल्ड कर 24 रनों के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका दिया. इसके बाद दोनों टीम का स्कोर 142 रनों तक ले गए. गिलक्रिस्ट ने अपनी 85 रनों की इनिंग में 10 बाउंड्री और 3 सिक्स लगाए. वहीं अजहर महमूद ने केवल 41 बॉल पर 8 चौकों और 1 सिक्स की मदद से 61 रन बनाए. गिलक्रिस्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


आखिरी 10 ओवरों में बंगलूरु का धमाल

बंगलूरु ने एक समय 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर केवल 52 रन बनाए थे. मगर आखिरी 10 ओवरों में क्रिस गेल और विराट कोहली ने 122 रन जोड़े. गेल ने केवल 53 बॉल का सामान करते हुए 77 रन ठोके. अपनी इस इनिंग में उन्होंने 4 बाउंड्री और 6 सिक्स जड़े. गेल अवाना की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. कैप्टन विराट कोहली ने भी अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए केवल 43 बॉल पर 6 बाउंड्री और 2 सिक्स की मदद से 57 रन बनाए. कोहली आखिरी ओवर में महमूद की बॉल पर एलबीडब्लू आउट हुए. कोहली और गेल ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े. अवाना को 3 और महमूद को 2 विकेट मिले.

Posted By: Garima Shukla