आने वाला टाइम ही बताएगा कि इस बार के आईपीएल में चमके इंडियन क्रिकेट स्टार्स को नेशनल टीम में कितना पार्टिसिपेशन मिलेगा. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम में इसका असर दिखने लगा है.


आईपीएल खत्म हो गए हैं और साथ ही स्कैंडल्स का शोर भी थम गया है। इस सीजन में कई नए नाम सामने आए जिनके खेल ने एक्सपर्टस और फैन्स को इंप्रेस किया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ऐसे कई प्लेयर्स को आने वाली सीरिज में चांस मिल सकता है। इंडिया में वह कौन से प्ले्यर होंगे और उन्हें कब ट्राई किया जाएगा इसका तो पता नहीं लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम में इस डायरेक्शन में मूव करना शुरू कर दिया है। करिज्मैटिक सुनील नरेन को अनेस्पेक्टेडली विंडीज टीम में आने के लिए ऑनगोइंग इंग्लैंड टुअर के लिए इनविटेशन मिल चुका है। और उन्होंने इसे ड्रीम कम ट्रू जैसा एक्सपीयरेंस बताया है।


अटैकिंग बैटसमैन क्रिस गेल को भी उनकी आईपीएल परफारमेंस को देखत हुए, यूं तो इसी टुअर में वनडे सीरिज के लिए सलेक्ट किया चुका था। लगभग एक साल से चल रहे क्लैश पर फुल स्टाप लगाते हुए गेल ने इंग्लिश काउंटी समरसेट से अपना कांट्रेक्ट तोड़ कर नेशनल टीम के साथ खेलने के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड के आडर्स को मान लिया था।

अब जब वेस्टेइंडीज इंग्लैंड में 3 मैचेज की सीरिज में फर्स्ट  मैच हार कर 1-0 से पीछे हो गयी है तो सुनने में आ रहा है कि सेंकेंड टेस्ट  के लिए गेल को इंग्लैंड बुलाया जा सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटसमैन केविन पीटरसन ने कहा है कि फ्राइडे से ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले सेकेंड टेस्ट मैच में वह क्रिस गेल की कैरेबियाई टीम में वापसी को लेकर खासे एक्सा इटेड हैं। पीटरसन को लगता है कि गेल की प्रेजेंस इस सीरिज का एक्साइटमेंट बढ़ा देगी।

Posted By: Inextlive