-दुकानदार को दिया था 15 दिन का समय

- शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेड की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

GORAKHPUR: शहर में अवैध निर्माण को लेकर जीडीए प्रशासन सख्त मूड में नजर आ रहा है. अवैध निर्माण पर कार्रवाई के क्रम में शुक्रवार को पार्क रोड स्थित दो दुकानों को जीडीए प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेड अजित सिंह की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई में रूकावट न आए इसलिए इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

दिया था 15 दिन का अल्टीमेटम

जीडीए के सहायक अभियंता एके सिंह ने बताया कि पार्क रोड स्थित दोनों दुकानों का ध्वस्तीकरण आदेश 25 फरवरी को ही आ गया था. इसके बाद दुकानदार को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया था. 9 तारीख को ही इन दुकानों पर कार्रवाई होनी थी लेकिन फोर्स की कमी की वजह से नहीं हो पाया. शुक्रवार को दोनों अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. ध्वस्त करते समय दुकानदार ने कार्रवाई रोकने के लिए मामला कोर्ट में होने का हवाला भी दिया गया था. जब जीडीए प्रशासन ने इसके लिए उनसे कोर्ट के कागजात मांगे तो दुकानदार नहीं दिखा सका. जिसके बाद दोनों दुकानों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे बढ़ी. इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ जीडीए स्टाफ भी मौजूद रहा.

Posted By: Syed Saim Rauf