- व्ही पार्क पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए करने के लिए देने होंगे पैसे

- जीडीए ने फ्री पार्किंग को पेड में कनवर्ट करने का फैसला

- एडीएम सिटी की अध्यक्षता में उद्यान विभाग, नगर निगम और जीडीए की मीटिंग में हुआ फैसला

GORAKHPUR: शहर में सुबह सवेरे शुद्ध आबो-हवा में टहलने के लिए अब आपको जेब ढीली करनी होगी। शहर में सबसे अच्छे व्ही पार्क में टहलने के लिए जाने से पहले आपको अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए पैसा देना होगा। छह माह पहले जीडीए की ओर से बनाई गई फ्री पार्किंग जल्द ही पेड पार्किंग के रूप में तब्दील हो जाएगी। मंगलवार को एडीएम सिटी की अध्यक्षता में उद्यान विभाग, जीडीए और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक आयोजित में यह फैसला लिया गया है। इसमें तीनों विभागों ने सहमति बनाई कि उद्यान विभाग ही इस पार्किंग का टेंडर कराएगा।

2 से 10 रुपए तक होगा खर्च

एडीएम सिटी की अध्यक्षता में तय हुआ कि जल्द ही पार्किंग स्थान के लिए उद्यान विभाग टेंडर निकालेगा। उद्यान विभाग, नगर निगम और जीडीए के उपस्थित अधिकारियों ने तय किया कि दो से लेकर 10 रुपए के बीच शुल्क रखा जाएगा। इस पार्किंग स्थल की देख-रेख की जिम्मेदारी भी उद्यान विभाग की रहेगी। पार्किंग स्थल से मिले राजस्व को नगर निगम उद्यान विभाग को पार्क के रख-रखाव पर खर्च करेगा। पार्किंग स्थल पर डेली पांच सौ के आसपास गाडि़यां खड़ी होती हैं। इसको पेड पार्किंग स्थल के रूप में परिवर्तित कर देने से उद्यान विभाग को हर माह 25 से 30 हजार रुपए की आय होगी। यह पैसा उद्यान विभाग अपने रख-रखाव और मरम्मत पर खर्च करेगा।

यह होगा शुल्क

बाइक- 2 रुपए

छोटी गाडि़यां- 5 रुपए

बड़ी गाडि़यां- 10 रुपए

Posted By: Inextlive