-जीडीए की विभिन्न योजनाओं में हैं 1100 डिफॉल्टर

-ओटीएस योजना के तहत भी नहीं हो रहे पर्याप्त पंजीकरण

जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) विभिन्न योजनाओं में डिफॉल्टर हुए आवंटियों को वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए जागरूक करेगा। इसके लिए उनके मोहल्ले में जाकर मुनादी कराने की तैयारी है। साथ ही घर-घर पंफलेट भी बांटे जाएंगे।

शासन की ओर से डिफॉल्टर आवंटियों से पैसा जमा कराने के लिए ओटीएस योजना लागू की गई है। छह मार्च से इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में करीब 1100 डिफॉल्टर हैं, लेकिन अभी तक करीब 55 लोगों ने ही पंजीकरण कराया है। इस योजना के तहत दंड ब्याज में छूट दी जा रही है।

40 फीसदी तक मिल सकती है छूट

डिफॉल्टरों पर बकाया रकम में से इस योजना के तहत 40 फीसद तक छूट मिल सकती है। जीडीए के अधिकारियों की ओर से की गई गणना में यह बात सामने आई है। पंफलेट पर मिलने वाला फायदा अंकित कराकर आवंटियों में वितरित कराया जाएगा।

कोट

ओटीएस योजना डिफॉल्टर आवंटियों के लिए अच्छा मौका है। अभी तक अपेक्षाकृत कम पंजीकरण हुए हैं। उन्हें जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

अनुज सिंह

उपाध्यक्ष जीडीए

Posted By: Inextlive