पिछले 12 सालों से अपने परिवार से मिलने का इंतजार कर रही गीता आखिरकार अपने परिवार से मिल सकेगी। इस बात की पुष्टि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की। उन्होंने ट्वीट किया कि गीता अब पाकिस्तान से भारत आ सकेगी और डीएनए होने के बाद उसको परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

अब होगा डीएनए टेस्ट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि गीता भारत की बेटी है। उसने अपने परिवार को तस्वीर के जरिये पहचान लिया है। डीएनए टेस्ट के बाद उसे उसके परिवार से मिलाया जाएगा। गीता को पाकिस्तान की मशहूर समाज सेविका बिलकिस एधी ने पाला और उसे गीता नाम दिया और आज 23 साल की गीता इसी नाम से जानी जाती है। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से गीता की कहानी काफी मिलती जुलती है। जैसे कबीर खान के बजरंगी भाईजान ने शाहिदा को घर पहुंचाया, ठीक वैसे ही निर्देशक कबीर खान और सलमान खान तक ने गीता की मदद करनी चाही।

Geeta will be back in India soon. We have located her family. She will be handed over to them only after the DNA test.#Geeta

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 15, 2015


बचपन में गलती से पाकिस्तान पहुंची थी
ऐसा माना जाता है कि गीता बचपन में गलती से सीमा पार करके पाकिस्तानी क्षेत्र में दाखिल हो गई थी। यहां मिलने वाली खबरों के अनुसार, आज से 15 साल पहले जब लाहौर रेलवे स्टेशन पर वह पाकिस्तानी रेंजर्स को मिली, तब उसकी उम्र सात-आठ साल थी। फिलहाल वह कल्याणार्थ संस्था ईदी फाउंडेशन के संरक्षण में है। पंजाब, बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के चार परिवारों ने दावा किया था कि गीता उनकी बेटी है, लेकिन अब गीता ने अपने परिवार को पहचान लिया है।

 

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari