अमेरिका की जनरल अटलांटिक कंपनी भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज आराईएल की रिलायंस रिटेल में निवेश करेगी। इस कंपनी ने साल की शुरुआत में आरआईएल के जियो प्लेटफार्म में निवेश किया था।


नई दिल्ली (पीटीआई)। अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिंक भारतीय कंपनी रिलायंस रिटेल में 3,675 करोड़ रुपये निवेश करके 0.84 प्रतिशत शेयर खरीदेगी। भारतीय कंपनी ने अपने बयान में बुधवार को कहा, 'इस निवेश से रिलायंस रिटेल की वैल्यू में इजाफा होगा। कंपनी की प्री मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी।जियो में 6,598.38 करोड़ रुपये का किया था निवेशजनरल अटलांटिक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में जो निवेश करेगी उसकी कीमत 0.84 प्रतिशत शेयर के बराबर होगी।' जनरल अटलांटिक द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सब्सिडियरी कंपनी में दूसरी बार निवेश है। इससे पहले जनरल अटलांटिक ने भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म पर निवेश किया था। इस साल की शुरुआत में जनरल अटलांटिक ने जियो में 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh