कार बनाने वाले कंपनी जनरल मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि यह अपनी हैचबैक कार शेवरले बीट चिली को एक्सपोर्ट करेगी.


महाराष्ट्र में होगा प्रोडक्शनकंपनी के अनुसार यह हैचबैक के स्पोर्च्स वैरिएंट का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के तेलगांव प्लांट में शुरु करेगी. जीएम इंडिया के प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डाइरेक्टर अरविंद सक्सेना के मुताबिक कंपनी का यह कदम जनरल मोटर्स का इंडिया के लिए कमिटमेंट दिखाता है. नए प्लांट से रोजगार के नए मौके भी पैदा होंगे.लेफ्ट हैंड ड्राइव होगा पहला वर्जनकंपनी ने बताया कि पहला एक्सपोर्ट मॉडल लेफ्ट-हैंड-ड्राइव वर्जन होगा. इंडिया में जनरल मोटर्स की दो फैक्ट्रियां हैं.

Posted By: Shweta Mishra