-रेलवे ने अप्रैल के फस्ट वीक से शुरू की नई व्यवस्था

Meerut: रेलवे की वेबसाइट पर सामान्य श्रेणी का टिकट उपलब्ध कराने की सेवा का विस्तार होने जा रहा है। अब जनरल टिकट लेने के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं है। दिल्ली जैसी बड़े स्थानों पर पहले से ही योजना का लाभ मिल रहा था। लेकिन अप्रैल प्रथम सप्ताह से मेरठ में भी यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार इस सेवा को जेटीबीएस यानी जनता साधारण टिकट सिस्टम कहा जाता है। यह सुविधा आईआरसीटीसी की ओर से सामान्य को छोड़कर अन्य रिजर्वेशन पर पहले से चल रही है। अब यह सुविधा जनरल क्लास यात्रियों को भी दी जाएगी।

ऐसे होगा टिकट बुक

रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी डॉट को डॉट इन पर जाना होगा। वहां आपको जनरल टिकट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें रेलवे स्टेशन, मेल, एक्सप्रेस, सुपर फास्ट और पैसेंजर ट्रेन के ऑप्शन किराए समेत नजर आएंगे। टिकट बुक करते समय यात्री को अपना बैंक एकाउंट नंबर डालना होगा। इसे डालते ही आपके एकाउंट से किराया कट जाएगा। उसके बाद मोबाइल पर टिकट संबंधी सारी जानकारी मैसेज के रूप में आ जाएंगी। टीटीई को यह मैसेज दिखाना होगा।

सुविधा से यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। अब यात्री घर बैठे सामान्य श्रेणी का टिकट भी बुक कर सकेंगे।

अरुण सिंह, डीआरएम दिल्ली डिवीजन

Posted By: Inextlive